; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

स्थाई के बजाय अतिथि शिक्षक बहाली के निर्णय पर संघ ने जताया विरोधl

# स्थाई के बजाय अतिथि शिक्षक बहाली के निर्णय पर संघ ने जताया विरोधl
# अतिथि शिक्षकों की बहाली शिक्षित बेरोजगारों के शोषण का नया हथकंडा- मार्कंडेय पाठक
# नहीं मानी सरकार तो संघ करेगा उच्च न्यायालय में याचिका दायरl

...........................................
दिनांक;-26 अप्रैल 2018, पटनाl
Tet-stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने स्थाई की जगह अतिथि शिक्षकों की बहाली करने के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दिया हैl
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि हजारों-हजार टीईटी - एसटीईटी उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थियों के रहते हुए एनसीटीई के मापदंडों का उल्लंघन कर अतिथि शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय शिक्षक बेरोजगार नौजवानों का शोषण करने का नया हथकंडा हैl उन्होंने कहा कि राज्य में आरटीई लागू होते हुए भी प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक लगभग 2 लाख शिक्षकों के पद रिक्त है और सरकार उन पर स्थाई बहाली करने की बजाय अस्थाई बहाली कर आरटीई के साथ-साथ बिहार के नौनिहालों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही हैl
संघ के प्रदेश महासचिव अनिल राय, सचिव अमित कुमार, साकिर इमाम, रोशन झा, नाजिर हुसैन, संजीत कुमार गुड्डू, प्रदेश कोषाध्यक्ष Mitendu, प्रबंध समिति सदस्य प्रमोद शाह एवं जयप्रकाश सिंह ने मांग किया है कि अतिथि शिक्षक बहाल करने के निर्णय को सरकार अविलंब रोक लगाते हुए प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक (सिर्फ विज्ञान कॉमर्स एवं अंग्रेजी ही नहीं बल्कि) सभी विषय के लिए स्थाई नियुक्ति का शेड्यूल जारी करे, बहाली में एनसीटीई के सभी मापदंडों का पालन हो तथा संविदा श्रम नियमन एवं उन्मूलन कानून 1971 की धारा 25 के तहत बहाल होने वाले सभी शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन की गारंटी होl
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी पांडे तथा शैलेंद्र कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार इस पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो संघ उच्च न्यायालय के शरण में जाने के लिए बाध्य होगाl
संघ की ओर से...
अश्वनी पांडे
(प्रदेश प्रवक्ता)
tet-stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (Tsunss) गोप गुटl 9097422805,9430446727

UPTET news