पटना : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में
शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन 22 मई से लेने और
15 जून तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का िनर्णय लिया गया.
साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना
के लिए भूमि संबंधित मापदंड में बदलाव किया गया है. सहायक निदेशक माध्यमिक
शिक्षा एवं विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि पंचायतों में खोले
जाने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिये 75 डिसिमल से कम भूमि नहीं
होनी चाहिए. उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों के मध्य विद्यालयों को
ही चिह्नत किया जायेगा. इस संबंध में जिला स्तरीय समिति को एक माह के अंदर
अनुमोदन देने को कहा गया है.
सीएफएमएस को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये राज्य के सभी जिला
स्तरीय कार्यालयों में एक कंप्यूटर सेल की स्थापना की जायेगी. प्रयोगशाला
उपकरण एवं सामान की सूची सभी जिलों से एक सप्ताह में मांगी है.
नियोजित शिक्षकों पर भी चर्चा : बैठक में नियोजित शिक्षकों की सेवा
लेने से संबंधित प्रावधान और अन्य संगत विषयों पर भी चर्चा की गयी. वहीं,
अितथि शिक्षक अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, प्राणी शास्त्र और वनस्पति
शास्त्र पढ़ायेंगे. इन विषयों में 50 प्रतिशत के साथ पीजी और बीएड वालों को
प्राथमिकता दी जायेगी.