गिरफ्तार कर टीम ने इमामगंज थाना की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने न्यायिक आदेश पर पूर्व प्रमुख को शेरघाटी उपकारा भेज दिया। सोमवार को पटना से निगरानी की आई टीम पूर्व प्रखंड प्रमुख के गांव लावावार पहुंची। जहां से फसीह अहमद को फर्जी प्रमाण पत्र शिक्षकों की बहाली करने के मामले में दर्ज कांड के मामले में गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ शुशील कुमार ने बताया कि जब फसीह अहमद प्रखंड प्रमुख के पद पर थे तो उस वक्त शिक्षक नियोजन में गलत तरीके से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कई शिक्षकों की बहाली कर ली गई थी। फसीह अहमद प्रखंड नियोजन इकाई के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में शिक्षकों की बहाली में काफी अनियमितताएं सामने आई थीं। इसको लेकर निगरानी विभाग मामला दर्ज कराते हुए जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि निगरानी विभाग के तत्कालीन इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने इमामगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें पूर्व प्रमुख फसीह अहमद, तत्कालीन बीडीओ, मुखिया, पंचायत सचिव तथा दो शिक्षक को आरोपित किया गया है। इस मामले में सोमवार को निगरानी की टीम के साथ इमामगंज थाना की पुलिस ने लावावार गांव में छापामारी कर पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
-----------
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी
सोमवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति के सदस्य फसीह अहमद की गिरफ्तारी के कारण सोमवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक को स्थगित कर देना पड़ा। प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य फसीह अहमद की गिरफ्तारी के कारण पंचायत समिति की बैठक स्थगित कर दी गई। इधर, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षकों सहित निवर्तमान बीडीओ, मुखिया सहित अन्य आरोपितों में बेचैनी है। वे सभी गिरफ्तारी के भय से इधर उधर छिपे बताए जाते हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।