तीन सौ से अधिक बहाल गेस्ट टीचरों में डेढ़ दर्जन के लगभग शिक्षकों की स्नातकोतर की डिग्री जाली पाई गई। है। जिन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है। अभी और कई अन्य अतिथि शिक्षकों पर कार्रवाई होना बाकी है। विशेष परिस्थिति में बहाल हुए गेस्ट टीचर :
समान काम, समान वेतन को ले सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले के कारण स्थगित शिक्षक नियोजन प्रक्रिया व हाई स्कूलों में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लगभग छह माह पूर्व अतिथि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसे ले तीन हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे। दो चरण में तीन सौ से अधिक बहाल अतिथि शिक्षकों को रिक्ति के अनुरूप उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बहाल किया गया। पारिश्रमिक भुगतान से पूर्व विभाग ने गेस्ट टीचरों के एमए का सर्टिफिकेट संबंधित संस्थान से सत्यापित कराने का निर्णय लिया गया । अब तक दो दर्जन शिक्षकों के स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र गलत पाया गया है। संघर्ष से पहले ही गंवानी पड़ी नौकरी :
कुछ दिन पूर्व अतिथि शिक्षकों ने अपने हक व हकूक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संगठन तैयार कर संघर्ष करने का निर्णय लिया था। लेकिन संगठन अभी पूरी तरह अस्तित्व में ही नहीं आया था कि जाली सर्टिफिकेट के आरोप में दो दर्जन गेस्ट टीचरों को हटाने से संघ के संघर्ष को झटका लगने की प्रबल संभावना हो गई है। अब तक इन्हें किया जा चुका है चयनमुक्त :
शिक्षक विषय स्कूल
सोनू कुमार ¨सह अंग्रेजी जगजीवन राम प्लस टू स्कूल विष्णुपुर
आंकाक्षा ¨सह अंग्रेजी श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर
चितरंजन कुमार अंग्रेजी बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा
सोनू ¨सह अंग्रेजी श्रीभगवान प्लस टू स्कूल अरथु
ब्रजेश कुमार गणित राजकीयकृत उच्च विद्यालय भेड़िया सुअरा
चंदन कुमार गणित श्री हरिहर उमा उच्च विद्यालय मेयारी बाजार
उमेश कुमार ¨सह गणित सर्वोदय उवि गढ़नोखा
विजय कुमार ¨सह गणित बौलिया उवि बौलिया
प्रमोद कुमार भौतिकी राजकीयकृत उमावि जमुहार
दिव्या ¨सह भौतिकी गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका उवि चेनारी
रूद्रप्रताप ¨सह भौतिकी श्रीशारदा उमावि पड़वा परसिया
जौली कुमारी भौतिकी स्वामी शिवानंद उमावि करहंसी
पंकज कुमार ¨सह रसायन स्वामी शिवानंद उमावि करहंसी
मो. शहंशाह रसायन उमावि जयपुर
रंजित कुमार रसायन गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका उवि चेनारी
दिव्या रानी रसायन उवि प्रेमनगर
दिनेश कुमार ¨सह अंग्रेजी बदलदेव उमावि
रंजीत कुमार विज्ञान उवि जयपुर
मोनू कुमार भौतिकी गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय चेनारी
¨रकी कुमारी अंग्रेजी स्वामी शिवानंद उवि करहंसी
गीता देवी गणित सर्वोदय उवि नोखा
शैलेश कुमार अंग्रेजी प्लस टू स्कूल विष्णुपुर
¨पकी कुमारी रसायन प्लस टू स्कूल प्रेमनगर
रोहन कुमार गणित गंगोत्री प्रोजेक्ट बालिका उवि चेनारी
अनिता कुमारी भौतिकी हरिहर उमा उवि मेयारी बाजार
रजत कुमार गणित उवि बौलिया कहते हैं अधिकारी :
विभागीय निर्देश के आलोक में बहाल अतिथि शिक्षकों के स्नातकोतर की डिग्री से संबंधित सर्टिफिकेट की जांच संबंधित संस्थानों से कराई जा रही है। अब तक दो दर्जन गेस्ट टीचरों के प्रमाण पत्र जाली मिले हैं, जिन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है। अन्य शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी जांच कराई जा रही है। उम्मीद है अभी और शिक्षकों के प्रमाण पत्र जाली होंगे। क्योंकि आए दिन विश्वविद्यालय से शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त हो रहे हैं।
महेंद्र पोद्दार
डीईओ-रोहतास