जिले में एसटीईटी नियोजित शिक्षकों का पूरा ब्यौरा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने तलब किया है। इस संबंध में डीपीओ (स्थापना) दिलीप ¨सह ने जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा है। वर्ष 2012 से लेकर अबतक एसटीईटी पर नियोजित माध्यमिक/ प्लस टू में कार्यरत शिक्षकों का विवरण
उपलब्ध करने का निर्देश दिया है। प्रधानाध्यापकों से विहित प्रपत्र में तीन दिनों के अंदर ब्यौरा मांगा गया है। जिसमें शिक्षक का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, नियोजन इकाई का नाम, नियोजन वर्ष, योगदान की तिथि, एसटीईटी क्रमांक के साथ स्वअभिप्रमाणित अंक -पत्र की छाया प्रति संलग्न करने देने को कहा गया है। इतना नहीं विवरण में अंकित शिक्षक के अलावा कोई अन्य शिक्षक स्कूल में है तो उसकी जवाब देही एचएम की होगी। इनसेट :
एमडीएम डीपीओ ने की पांच स्कूलों की जांच
छपरा : डीपीओ (एमडीएम) सुनील कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जिले के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इन स्कूलों में कई तरह की अनियमितता मिली।
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटसा, समस्तपुरा, बभनगांवा व अन्याय की जांच डीपीओ ने की। सभी स्कूलों के एचएम अनुपस्थित मिले। एमडीएम में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। डीपीओ ने बताया कि सभी स्कूलों के एचएम से शो कॉज की तैयारी की जा रही है। एचएम ने आरडीडीई को भेजा त्राहिमाम पत्र
छपरा :उच्च विद्यालय जैतपुर मांझी के प्रधानाध्याक एवं शिक्षकों ने डीईओ, आरडीडीई एवं आयुक्त को
त्राहिमाम पत्र भेजकर बाहरी एवं उपद्रवी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पत्र में एचएम एवं शिक्षक ने कहा है कि स्कूल में आए दिन बाहरी एवं उपद्रवी तत्वों स्कूल में आकर हंगामा करते है। विद्यालय में कुछ अनुशासहीन छात्र कभी-कभी स्कूल आकर विद्यालय का
माहौल खराब करते है। जिसके कारण नियमित रूप से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्रा भयभीत होकर विद्यालय आना छोड़ दिया है।
जिसके कारण सरकारी योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पर रहा है। उपदव्री तत्व स्कूल के समान की भी क्षति पहुंचा रहे है।
विद्यालय में कई बार ¨हसक घटना घट चुकी है। जिसके कारण हम लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है।