--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार बोर्ड में उपाध्यक्ष समेत 66 पदों पर होगी बहाली, 20 पद अफसरों के

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उपाध्यक्ष समेत 66 पदों पर बहाली होगी। इनमें से 20 पद अधिकारियों के लिए हैं, बाकी पदों पर अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। अगले 10 दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की सहमति मांगी गई है।
शनिवार को बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हाल के वर्षों में समिति तथा पूरी परीक्षा व्यवस्था में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों तथा अतिरिक्त कार्य वृद्धि को देखते हुए समिति में एक उपाध्यक्ष का पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है। इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है। इस पद पर राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार अथवा बिहार सरकार में कार्यरत या सेवानिवृत्त राजपत्रित पदाधिकारी को नियुक्ति किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड ने राज्य के 9 प्रमंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय खोला है। इसकी निगरानी के लिए संयुक्त सचिव क्षेत्रीय कार्यालय का पद सृजित किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों की मुख्यालय स्तर पर निगरानी के लिए कोई पद पूर्व में सृजित नहीं था, जिसके आलोक में संयुक्त सचिव (क्षेत्रीय कार्यालय) पद को सृजित करने की स्वीकृति दी गई। वहीं, हार्डवेयर टेक्नीशियन के दो एवं पदचर के 6 पद भी सृजित किए गए हैं। जिनपर बहाली की जाएगी। इन पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक अथवा प्रतिनियुक्ति से भरे जाने तक अथवा दो वर्ष की अवधि के लिए संविदा पर नियोजन किया जाएगा।

10 दिनाें में शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष आनंद किशोर।

बोर्ड के उच्च माध्यमिक प्रभाग में बनाई जाएगी बिल्डिंग

इंटरमीडिएट वार्षिक एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले अभिलेखों के रख-रखाव, स्कैनिंग कार्य एवं रिजल्ट प्रोसेसिंग कार्यों को कराने के लिए तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उच्च माध्यमिक प्रभाग में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत विकास निगम लिमिटेड की ओर से बिल्डिंग बनाया जाएगा। इसके लिए 40 करोड़ रुपए तत्काल स्वीकृत कर लिए गए हैं। मुख्यत: तीन चीजों का निर्माण किया जाएगा।

समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग स्थित भवन के पीछे खाली जगह में भवन का निर्माण।

भवन के आठवें तल्ला के ऊपर छत पर एक अतिरिक्त तल का निर्माण।

अतिथि शेड के आगे एनेक्सी भवन तक मजबूत शेड का निर्माण।

इसके अलावा समिति के माध्यमिक प्रभाग के परिसर में नया भवन निर्माण एवं नौ प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में परीक्षा भवन निर्माण की योजना के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए तैंतालिस करोड़ साठ लाख एकहत्तर हजार नौ सौ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। बाकी पैसे काम के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।

इनकी भी होगी बहाली

उप परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक - 01 पद

उप परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक - 01 पद

उप परीक्षा नियंत्रक विविध - 01 पद

विशेष कार्य पदाधिकारी - 01 पद

प्रोजेक्ट मैनेजर - 01 पद

सहायक सचिव (संबद्धता एवं अनुदान) - 01

सहायक सचिव (शिक्षक प्रशिक्षण) - 01 पद

नेटवर्किंग एडमिनिस्ट्रेटर - 02 पद

(इन पदों पर नियुक्ति से पहले शिक्षा विभाग की सहमति भी ली जाएगी।)

अब हर साल इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन ही नामांकन

बैठक में फैसला हुआ कि अब हर वर्ष राज्य के इंटर कालेजों में नामांकन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स से होगा। इसके लिए समिति में ओएफएसएस इकाई के गठन की स्वीकृति दी गई। ओएफएसएस इकाई में इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

1. संयुक्त सचिव ओएफएसएस - 01 पद

2. उप निदेशक, आईटी ओएफएसएस - 01

3. प्रोजेक्ट मैनेजर ओएफएसएस - 01 पद

4. उप सचिव ओएफएसएस - 01 पद

5. सहायक सचिव ओएफएसएस - 01 पद

नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की सहमति ली जाएगी।

इन कर्मचारियों की भी होगी नियुक्ति

1. प्रशाखा पदाधिकारी - 01 पद

2. लेखा सहायक - 01 पद

3. एमटीएस - 04 पद

4. पदचर - 02 पद

एमटीएस के 30 पदों पर भी होगी नियुक्ति

बिहार बोर्ड में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 30 अतिरिक्त पद सृजित करते हुए इन पदों पर पूर्व में ली गई लिखित परीक्षा के आधार पर आरक्षण रोस्टर के अनुसार तैयार मेधा सूची से चयन समिति द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को संविदा के आधार नियोजन करने की स्वीकृति दी गई। यानी एमटीएस के पदों के लिए अलग से आवेदन नहीं लिया जाएगा। इससे पहले हुई भर्तियों से ही योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा। बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में 14 इंटर महाविद्यालयों को संबद्धता भी दी गई। इन कॉलेजों की संबद्धता पूर्व में अलग-अलग कारणों से रद्द की गई थी। इनमें से कुछ कॉलेजों को अपने संसाधनों में सुधार का अवसर भी दिया गया था।

आईटी होगा मजबूत

बिहार बोर्ड की आईटी शाखा भी मजबूत होगी। आईटी प्रशाखा के अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक प्रभाग के केन्द्रीय परीक्षा प्रशाखा के लिए कई पद सृजित किए गए हैं।

इनमें

1. प्रोग्रामर (माध्यमिक) - 01

2. प्रोग्रामर (उच्च माध्यमिक) - 01

3. सहायक प्रोग्रामर (माध्यमिक) - 01

4. सहायक प्रोग्रामर (उ.मा.) - 01

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();