बीइओ रामस्वरूप प्रसाद को चकाई बाजार स्थित उनके किराये के आवास से पकड़ा गया। उनके खिलाफ चकाई के एक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सवा दो लाख रुपये एरियर की निकासी के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी।
टीम ने शिकायत के आधार पर सत्यापन किया और जांच में सही पाये जाने पर बीइओ के खिलाफ जाल बिछाया। बीइओ ने रिश्वत के लिए शिक्षक को अपने आवास पर बुलाया था। पटना नंबर की दो बोलेरो चकाई बाजार चकाई बीइओ के आवास के आसपास लगी थी। बोलेरो में पुलिस के जवान भी बैठे थे। जैसे ही शिक्षक ने रिश्वत दी, पहले से जाल बिछायी निगरानी की टीम ने बीइओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बीईओ को ट्रैप करने की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। चकाई के साधन सेवी अमीर दास ने बताया कि बीईओ की गिरफ्तारी की जानकारी उनको भी मिली है।