Advertisement

CM नीतीश का एेलान-बिहार के शिक्षकों को भी मिल सकेगा 7वां वेतनमान

पटना [जेएनएन]। सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि बिहार के स्कूली शिक्षकों को जल्द सातवां वेतनमान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री आज नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक, छात्रों और पढ़ाई के स्तर की चिंता करें और उनकी चिंता हम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हमारी सभा में शिक्षक वेतन को लेकर काले झंडे दिखाते थे लेकिन अब वह सब उन्हें करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि  जब हमें विभाग से रिपोर्ट मिलेगी तो हम उस पर उचित फ़ैसला करेंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कॉलेजों में छात्रों की कम उपस्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। दो माह में नये विश्वविद्यालय भी शुरू होंगे। पांच निजी विश्वविद्यालयों को भी सरकार ने मान्यता दी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सरकारी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र सबसे ज्यादा हैं और एक दिन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मगध की शान बनेगा। उन्होंने कहा कि साल में 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित हो

और परीक्षा समय पर हो, इसके साथ ही एक सप्ताह में रिजल्ट निकलना चाहिए। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी भी  सरकार जल्द दूर करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों को पूरा करने मे सफल होगा। इसके लिए बिहार सरकार हर संभव सहयोग करेगी।


नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का उद्घाटन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के  कुलपति गुलाबचंद राम जयसवाल, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति गिरीश चौधरी, कर्नल कामेश कुमार, रजिस्टार, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवम छात्र उपस्थित रहे।

UPTET news

Blogger templates