सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद नगर जिले के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग खत्म हो गयी है। काउंसलिंग खत्म होने के बाद
सोमवार को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। सूची प्रकाशन होने के बाद
चयनित अभ्यर्थियों से स्कूल में योगदान को लेकर तीन विकल्प मांगे गए हैं।
अभ्यर्थियों के द्वारा विकल्प को लेकर आवेदन देने के बाद रोस्टर के अनुसार
उनका स्कूल आवंटित किया गया। अब वे लोग मंगलवार से आवंटित स्कूलों में
योगदान देंगे। अतिथि शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्लस टू
स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी की समस्या भी कुछ हद तक दूर हो जाएगी।
वर्तमान समय में इंटर स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। जिसके कारण
11वीं व 12वीं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसका असर रिजल्ट पर भी देखने
को मिलता है।
इन विषयों के लिए शिक्षक बहाल किए गए
अंग्रेजी में 73, भौतिकी में 78, रसायन शास्त्र में 73, गणित में 72,
वनस्पति विज्ञान में 15 व जन्तु विज्ञान में चार रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर
की बहाली की गई है। कुल 315 शिक्षकों की बहाली हुई है। इन सभी पदों पर
रोस्टर के अनुसार चयन किया गया है। गेस्ट टीचर को प्रतिदिन के हिसाब से
1000 रुपये दिए जाएंगे। माह में 25 दिन का मानदेय इन्हें मिलेगा।
बहाली
जिले में 315 गेस्ट टीचर होने हैं बहाल, रोस्टर के अनुसार शिक्षकों को मिलेगा विद्यालय, 16 हजार अभ्यर्थियों ने जमा किए थे आवेदन
काउंसिलिंग में 600 आवेदन किए गए थे चयनित
सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद नगर
जिले के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग खत्म हो गयी है। काउंसलिंग खत्म होने के बाद
सोमवार को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। सूची प्रकाशन होने के बाद
चयनित अभ्यर्थियों से स्कूल में योगदान को लेकर तीन विकल्प मांगे गए हैं।
अभ्यर्थियों के द्वारा विकल्प को लेकर आवेदन देने के बाद रोस्टर के अनुसार
उनका स्कूल आवंटित किया गया। अब वे लोग मंगलवार से आवंटित स्कूलों में
योगदान देंगे। अतिथि शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्लस टू
स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी की समस्या भी कुछ हद तक दूर हो जाएगी।
वर्तमान समय में इंटर स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। जिसके कारण
11वीं व 12वीं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसका असर रिजल्ट पर भी देखने
को मिलता है।
इन विषयों के लिए शिक्षक बहाल किए गए
अंग्रेजी में 73, भौतिकी में 78, रसायन शास्त्र में 73, गणित में 72,
वनस्पति विज्ञान में 15 व जन्तु विज्ञान में चार रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर
की बहाली की गई है। कुल 315 शिक्षकों की बहाली हुई है। इन सभी पदों पर
रोस्टर के अनुसार चयन किया गया है। गेस्ट टीचर को प्रतिदिन के हिसाब से
1000 रुपये दिए जाएंगे। माह में 25 दिन का मानदेय इन्हें मिलेगा।
कागजातों की जांच के बाद मेधा सूची का प्रकाशन
जिले में गेस्ट टीचर के 315 पदों के लिए बहाली होनी थी। जिसको
लेकर 16 हजार अभ्यर्थियों ने कोटिवार आवेदन जमा किया था। इनमें औरंगाबाद
जिले के अलावा दूसरे जिले के भी अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था। इसके
साथ-साथ झारखंड के भी अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। आवेदन जमा होने के बाद
काउंसलिंग के तहत 1700 शिक्षकों का चयन किया गया। इसके बाद स्क्रूटनी में
लगभग 600 शिक्षक चयनित किए गए। 600 शिक्षकों में से सभी के कागजात जांच के
बाद मेधा सूची के अनुसार 315 शिक्षकों की बहाली की गई। इनमें बीए, एमए,
एमएससी व बीएड उत्तीर्ण शिक्षकों का चयन किया गया है। इसके लिए प्रक्रिया
पूरी हो चुकी है।
बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अलीम ने बताया कि गेस्ट टीचर बहाली की
प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिले में 315 गेस्ट टीचर के रिक्त पदों की बहाली
होनी थी। मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित
अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किया जा रहा है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक