Advertisement

मांगों को ले शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन

बक्सर । टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बुधवार को जिला नियोजन इकाई, बुनियादी विद्यालय के समक्ष शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। इसके उपरांत उनका कार्यक्रम एक सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष लाल साहब पांडेय ने की।


इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव अश्विनी ओझा ने कहा कि टीईटी 2011 में सफल अभ्यर्थियों की वैधता समाप्त हो रही है, कई के मानक उम्र भी खत्म होने के कगार पर हैं और राज्य में वर्ग एक से आठ तक के लिए शिक्षकों के पद लगभग ढाई लाख रिक्त भी है। बावजूद इसके सरकार मौन साधे हुए है। इस दौरान वक्ताओं ने तीन सूत्री की मांग रखते हुए कहा कि शिक्षक नियोजन इकाइयों को भंग कर इसकी जगह पर केंद्रीकृत बहाली शुरू की जाए एवं टीईटी तथा शिक्षण प्रशिक्षण के अंक की मेरिट का आधार हो। वहीं, अध्यापक सेवा आयोग का गठन कर वित्तीय वर्ष 2018 तक खाली पड़े टीईटी (वर्ग एक से आठ) के पदों को'एक राज्य एक अभ्यर्थी, एक आवेदन'के तहत अविलंब भरा जाए। लोगों ने 2011-12 से अब तक बहाल टीईटी शिक्षकों का दस्तावेज जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की तथा कहा कि यदि सरकार इसे लेकर तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान विष्णु शर्मा, मुरारी मिश्रा, सुनील कुमार, शशि रंजन, रविकांत चौधरी, नरेश प्रसाद, गंगा सागर प्रसाद, अर¨वद गोस्वामी, बजरंगी लाल, गो¨वद गुप्ता, रामप्रवेश देशमुख, अशोक ¨सह समेत अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates