Random-Post

वेतन निर्धारण में विलंब होने पर प्राथमिक शिक्षकों में नाराजगी

मुजफ्फरपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी अनुमंडल की बैठक रविवार को दामुचक स्थित संघ भवन पर हुई, जिसमें सातवां वेतन निर्धारण में हो रहे विलंब पर शिक्षकाें ने नाराजगी जतायी. साथ ही वेतन निर्धारण में धन उगाही की शिकायतों पर चिंता भी व्यक्त की. 
 

उप प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिलकर शिकायत दर्ज करायेगा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि मार्च में यदि वेतन निर्धारण का काम पूरा नहीं हुआ तो संघ आंदोलन के लिये बाध्य होगा. बैठक में इंद्रभूषण, संजीव पोद्दार, प्रदीप कुमार गुप्ता, जैनेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, चंदन पासवान, संजीव कुमार, अनिश कुमार, प्रभात रंजन आदि थे.

Recent Articles