; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

हाई व प्लस टू स्कूलों से लैब को प्रपोजल तलब

छपरा। सारण जिले के हाई एवं प्लस टू स्कूलों में जल्द ही लैब उपकरण एवं सामग्री से लैस हो जायेंगे। स्कूलों के लैब को ठीक करने के लिए शिक्षा विभाग राशि देने को तैयार है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी(योजना-लेखा) मीना कुमारी ने जिले के वैसे माध्यमिक,ं उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहां पर भवन का निर्माण हो गया है तथा वहां पर्याप्त भवन उपलब्ध है, जहां प्रयोगशाला उपकरण के साथ -साथ सामग्री का क्रय किया जा सकता है। वहां के एचएम पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन दे ताकि राशि दी जा सके। उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष बीएसईबी ने प्रैक्टिकल के लिए सभी सेंटर बनाया था। जहां प्रयोगशाला में उपकरण नही था। जिसके कारण प्रैक्टिकल एग्जाम मजाक बन के रह गई थी। कमरे में ही भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान के प्रयोग के उपकरण रखा गया था। जहां प्रायोगिक परीक्षाएं करना संभव नहीं हुआ। जिसके बाद सरकार ने इस दिशा में प्रयास किया है।

इनसेट :
योजना लेखा से कार्य प्रतिवेदन मांगा

छपरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना-लेखा) मीना कुमारी ने अपने संभाग के लिपिकों से कार्य प्रतिवेदन तलब किया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग के योजना -लेखा संभाग के लिपिकों में हड़कंप मंच गया है। डीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी लिपिक प्रभार के योजनाओं की निकासी 26 मार्च को तक कोषागार से करते हुए प्रतिवेदन अपने -अपने योजनाओं का उपलब्ध कराएं। ताकि प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय को भेजा जा सके। 26 मार्च तक राशि निकालकर लिपिक प्रतिवेदन नहीं देते है, तो उसके लिए संबंधित योजना के लिपिक जिम्मेवारी होंगे। इन पर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news