; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

8 माह से नहीं मिला 137 शिक्षको को वेतन

बक्सर। नियोजन की सभी शर्तें पूरा करने के बाद जॉब नहीं मिलने पर गुस्साए टीचरो ने रोड पर जक्काजाम किया था। जिसके बाद उत्तीर्ण कुछ शिक्षकों की भर्ती पहले अगस्त महीने में हुई थी।

लेकिन अब शिक्षकों के वेतन के लिए प्रक्रिया थम गयी जिससे लगभग 8 महीने गुजर जाने के बाद भी सैलरी नहीं मिल पायी है। टीचर अपनी सैलरी का इंतजार बहुत है जब भी प्रशासन के आला अधिकारियों से बात करने का प्रयन्त करते है।
तो प्रशासन की तरफ से समस्या बता दी जाती है।इस बजह से सभी टीचरो को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। सैलरी लिए शासन द्वारा कोई मदद नई मिल पा रही है ।
समिति की ओर से जिले के सभी हाई स्कूलों के लिए 136 टीचर का उत्तीर्ण किये गए थे । उत्तीर्ण होने बाद जिला परिषद अध्यक्ष की तरह से क्रीमीलेयर प्रमाण पात्र को लेकर बेतन को रोक दिया गया ।
टीचरो ने रुके बेतन के लिए किया बिरोध
खबरों के अनुसार चयन होने के बाद टीचरो के सभी डॉक्यूमेंट का पुन: जांच कराया गया। जांच के बाद उनकी चयन उचित मानी गई। उसके बाद जब सभी डॉक्यूमेंट को डीपीओ RMS के पास भेज दिया गया। तो उन्होंने 136 टीचरो के सभी डॉक्यूमेंट काे यह कह कर वापिस कर दिया था कि उनका चयन हाई स्कूल में हुआ है ।
प्रशासन के अनुसार DPO ने उनके चयन को सही नहीं ठहराया। इसके बाद अधिकारियों ने विभाग से मार्गदर्शन मांग किया। विभाग के द्वारा उनके वेतन तैयार करने के निर्देश पास हुआ। सभी टीचरो से उनका बैंक अकाउंट नंबर मांगा। ताकि उनकी सैलरी के RTGS के द्वारा भेजी जा सके।
अगस्त महीने में हुआ था चयन
जिसे लेकर शिक्षा विभाग जिला परिषद अध्यक्ष के बीच अनबन चल रहा था। DDC मोबिन अली अंसारी ने नियमों का हवाला देकर लगातार नियुक्ति पत्र बांटने का दबाव बना रहे थे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष की ओर से प्रमाणपत्र से संबंधित नियम का हवाला देकर मेघा सूची पर सिगनेचर नहीं किया जा रहा था।
परेशान होकर चयनित टीचरो ने पहले अगस्त महीने में नगर थाना के सामने लोगो का झुण्ड बनाकर देर तक सड़क पर विरोध भी किया था। और आखिरी में परिषद अध्यक्ष से हस्ताक्षर करवाकर माने । इस प्रकार शिक्षकों को चयनित होने का लेटर मिल पाया था।

जल्द ही मिलेगा वेतन
हाई स्कूल में नियुक्त 136 शिक्षकों का वेतन से संबंधित सभी परेशानियां ख़त्म हो गयी है ।चयनित शिक्षकों ने अपना अकाउंट नंबर विभाग को प्राप्त करा दिया है। जल्द ही उनके अकाउंट में रकम भेजी जाएगी।

UPTET news