मधुबनी । लंबित एरियर भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के वैनर तले प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने
मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन
शुरू किया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ बीआरसी में व्याप्त
भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ, शिक्षकों के बकाये एरियर का भुगतान करो आदि
नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। बेमियादी अनशन पर शिक्षक संघ के
प्रखंड अध्यक्ष रूक्मिणी रमण मिश्र एवं सचिव मो. मोजीबुर रहमान सहित दो
शिक्षक बैठे हैं।
अनशनकारी शिक्षकों की प्रमुख मांगों में प्रखंड में अवैध रूप से हो रहे
नियोजन की उच्चाधिकारी से जांच कराने, नियोजित शिक्षकों का वेतन विपत्र
बनवाने का कार्य किसी नियोजित शिक्षक से करवाने, नियोजित शिक्षकों का बकाया
एरियर का भुगतान करवाया जाय, बीआरसी में ब्याप्त भ्रष्टाचार की जांच
उच्चाधिकारी से कराने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरूद्ध
विधि संम्मत कार्रवाई करने, एवं सातवां वेतनमान का वेतन पुनरीक्षण का कार्य
कैम्प लगाकर अबिलंब प्रारंभ करने सहित पांच सूत्री मांगें शामिल है। अनशन
स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रूक्मिणी रमण मिश्र ने की
जबकि संचालन संघ के सचिव मो. मोजीबुर रहमान ने किया।
प्रखंड अध्यक्ष रूक्मिणी रमण मिश्र ने कहा कि प्रखंड में अवैध तरीके से
पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मिली भगत से भारी पैमाने पर शिक्षकों
को बहाल किया जा रहा है। जिसकी उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच होनी
चाहिए।बकाए एरियर का भुगतान काफी दिनों से लंबित है जिसका भुगतान पदाधिकारी
अबिलंव करें जबतक हमारी पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती शिक्षकों का
अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा।
अनशन सभा को अध्यक्ष के अलावे सचिव मो. मोजीबुर रहमान, उपाध्यक्ष हीरा
प्रसाद, संतोष कुमार, हृदेश कुमार, मुकेश कुमार झा, मो.सलाम, जगदीश प्रसाद,
मनोज कुमार ठाकुर, अनामिका कुमारी सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने संबोधित
किया।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates