मामला इस कदर तूल पकड़ा कि सुपौल के त्रिवेणीगंज में शिक्षक संघ भड़क गया और एसडीओ के अभद्र व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आरोप के मुताबिक रविवार को बाल विवाह और दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला के क्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के एक स्कूल में जब अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह पहुंचे तो वहां बच्चों की कम उपस्थिति दिखी।
इस दौरान एसडीओ ने आपा खोकर शिक्षक के साथ गाली-गलौज किया। इस संदर्भ में एसडीओ विनयकुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है, जबकि शिक्षक संघ ने एसडीओ के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया है ।