Advertisement

29 को भूख हड़ताल, 30 से आमरण अनशन करेंगे शिक्षक

बक्सर। महीने की 10 तारीख को प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले की गई भूख हड़ताल में जिला प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि को सौंपे गए मांग पत्र के आलोक में शिक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक में काफी संख्या में सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षक मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता छट्ठू यादव एवं संचालन अंजनी कुमार ने किया।


इस दौरान बैठक की समीक्षा के क्रम में यह निर्धारित हुआ कि उनकी एक भी मांग का क्रियान्वयन अभी तक नहीं हुआ है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन के प्रतिनिधि द्वारा तत्काल रूप से डीपीओ स्थापना को पत्र निर्गत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन, उनके द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। शिक्षकों का आरोप था कि उनके प्रोन्नति संबंधी जांच को भी जिला प्रशासन ने अभी ठंडे बस्ते में रखा है। इसे लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है। वहीं, इसके लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का शिक्षकों ने निर्णय लिया। जिसमें 29 जनवरी से भूख हड़ताल एवं इसके अगले दिन से आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया। बैठक में तारकेश्वर पांडेय, रामप्रवेश ¨सह, मथुरा प्रसाद, नंदलाल ¨सह, आलम अंसारी, अखौरी हरेंन्द्र कुमार, शिवशंकर ¨सह, ललन ¨सह, राजेंद्र पांडेय, सिद्धनाथ पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, कुलवंत कुमार, सुदामा ¨सह, सुदर्शन पाठक, चंद्रदेव ¨सह, सत्यदेव मिश्रा, रामबिहारी पाठक, विष्णु ¨सह, अजय कुमार ¨सह, लालजी राम, सुधीर गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates