Advertisement

नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला में नहीं लेंगे हिस्सा

मंसूरचक (बेगूसराय) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मंसूरचक प्रखंड इकाई द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 21 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन एवं सचिव मो. एकरामुल हुसैन ने बताया कि शिक्षक पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते रहे हैं। लेकिन सरकार हम सबों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया रख रही है। इन लोगों ने बताया कि विगत अक्टूबर में समान काम समान वेतन लागू करने का पटना उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था। जिसे बिहार सरकार ने ना मानते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी है। इससे सरकार की शिक्षक विरोधी नीति परिलक्षित होती है। राज्य सरकार के इसी उपेक्षापूर्ण रवैये से नियोजित शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने अपना निर्णय लिखित रूप से मंसूरचक बीडीओ को सौंप दिया है। बैठक में राम कुमार चौधरी, सुनील कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates