Advertisement

बिहार के बक्सर में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ बड़ा हमला, बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास समीक्षा यात्रा के लिए आज शुक्रवार को बक्सर जिले के नंदन गांव में पहुंचे थे। जहां कुछ ग्रामीण लोगों के समूह ने नीतीश के काफिले का विरोध किया और जमकर पत्थरबाजी कर दी। सीएम नीतीश को बडें जतनों के बाद वहां से निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर लाया गया।


सूत्रों के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया था। उनके द्वारा की गई पत्थरबाजी में काफिले के साथ मौजूद कई गाड़ियों के शीशे टूट गये और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

    #Visuals from Buxar's Nandan following attack on convoy of Bihar Chief Minister Nitish Kumar during a 'samiksha yatra'. CM was rescued safely but security persons were injured in the attack pic.twitter.com/cdNMV7DiCV

    — ANI (@ANI) January 12, 2018

पत्रकारों के साथ बातचीत में गांव के कुछ लोगों ने कहा कि केवल सीएम को दिखाने के लिये नाममात्र का विकास किया गया है जबकि अन्य इलाके में उनकी तरफ कुछ नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में बिल्कुल भी काम नहीं हुआ है। बस इसी को लेकर गांव के लोगों ने सीएम की रैली का विरोध किया साथ ही सीएम को गांव लाने की मांग कर रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले महादलित महिलाओं ने सीएम नीतीश के काफिले को रोकने का प्रयास किया था। इससे पहले की गई विकास यात्रा रैली के दौरान चौसा में भी सीएम को इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था।

UPTET news

Blogger templates