Advertisement

मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का धरना व उपवास

भोजपुर। सामान काम के लिए सामान वेतन देने, नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन देने समेत अन्य मांगों को ले शनिवार को टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले एकदिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपवास सह धरना कार्यक्रम में शामिल मनोज पाठक, ¨रकू राम, अमित राय, शशि ¨सह, श्वेता कुमारी, रंभा कुमारी, कमल कुमार, मो शमशेर, सरफुदीन अंसारी और राजन मिश्र समेत दर्जनों नियोजित शिक्षको में नितीश सरकार पर तानाशाही और नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के रवैये से नाराज नियोजित शिक्षक अपने आप को मानव सृंखला से अलग रखेंगे। धरना के माध्यम से नियोजित शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सामान कार्य के लिए सामान वेतन के दिए गए आदेश को तत्काल लागू करने, नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन देने तथा बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करने, प्रशिक्षु शिक्षकों का सत्रांत परीक्षा शीघ्र आयोजित करने तथा बीआरपी व सीआरसीसी के चयन में टीईटी-एसटीइटी उतीर्ण शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की मांग सरकार से किया।

UPTET news

Blogger templates