Advertisement

प्रत्येक 50 मीटर पर हुई है एक शिक्षक की तैनाती

सीतामढ़ी। पुपरी में दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 21 जनवरी को बनने वाली 15 किमी लंबी मानव श्रृंखला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई।
इस जागरूकता अभियान में विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों के अलावा राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहेगी। प्रशासनिक स्तर पर जहां मानव श्रृंखला पथ से लेकर जगह-जगह बैनर, पोस्टर लगा देर शाम तक प्रचार-प्रसार किया जाता रहा। इस मानव श्रृंखला में करीब 25 हजार मानव बलों को शामिल किया जा रहा है। इसमे प्रत्येक 50 मीटर पर एक शिक्षक, 250 मीटर पर एक वरीय शिक्षक, 1 किलो मीटर पर सीआरसी स के आर पी एवं 3 किलो मीटर पर एक एक पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। एसडीओ किशोर कुमार ने बताया कि इसके अलावा सभी अधिकारियों को लगाया गया है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। चिकित्सीय सेवा मुहैया कराने को मेडिकल टीम अलर्ट रहेगी। पुलिस की ओर से भी तैयारी होती रही। थानाध्यक्ष कर्पुर नाथ शर्मा ने बताया कि सीतामढ़ी-मधुबनी पथ में आवापुर सीमा से मौलानगर के बीच अवर निरीक्षक शांति प्रकाश कुजूर, इसके बाद बिरौली से बिजली कार्यालय के बीच सदानंद यादव, महेश पेट्रोल पंप से आजाद टावर चौक के बीच अवर निरीक्षक अरुंजय कुमार, टावर से झझिहट तक अजय कुमार पासवान, झझिहट से दरभंगा जिले के घोघराहा सीमा तक बबन प्रधान पुलिस बलों के साथ मौजूद रहेंगे। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करते हुए निर्धारित समय व स्थान पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है। उधर भारतीय रेडक्रॉस जिला उपशाखा ने भी भागीदारी रहेगी। सचिव अतुल कुमार ने स्वयंसेवी सदस्यों के अलावा आम नागरिकों से भागीदारी की अपील की है। कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक बदलाव की दिशा में पहल की है। ऐसे में हम सबको मुहिम का हिस्सा बनने से परहेज नहीं करना चाहिए। हम के जिला अध्यक्ष रामस्नेही पांडेय ने कार्यकर्ताओं के अलावा लोगों से अभियान में शामिल होने की अपील की है।

UPTET news

Blogger templates