Advertisement

शिक्षकों की भूख हड़ताल खत्म, नहीं करेंगे आमरण अनशन

बक्सर। अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक गुरुवार से आमरण अनशन नहीं करेंगे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के प्रतिनिधि प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी के आश्वासन पर शिक्षकों ने आमरण अनशन को स्थगित कर दिया।
हालांकि, एक सप्ताह बाद बैठक कर इसकी समीक्षा करने और आगे की रणनीति बनाने का शिक्षकों ने निर्णय लिया है।

जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन पाठक तथा संचालन शमीम अहमद खान ने किया। इस दौरान शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे। शिक्षकों ने बताया कि हड़ताल के क्रम में डीएम के प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी अनशनकारी शिक्षकों से मिले। उनको मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों पर क्रियान्वयन की गारंटी दी। उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर शिक्षकों ने आमरण अनशन को तत्काल स्थगन का निर्णय लिया। मौके पर आलमगीर अंसारी, मथुरा प्रसाद, सतयदेव मिश्र, तारकेश्वर पांडेय, शिवशंकर ¨सह, छटठू ¨सह यादव, नंदलाल ¨सह, चंद्रदेव ¨सह, प्रमोद ¨सह, सुनील केशरी, राजेन्द्र पांडेय, अजय ¨सह आदि मौजूद थे। शिक्षकों की मांगों में न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर स्थापना डीपीओ द्वारा निर्गत दोनों पत्रों को निरस्त करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना तथा दोषी पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई किया जाना शामिल है। इसके अलावा प्रवरण वेतनमान में बकाया अंतर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का निराकरण करना, सेवानिवृत्त शिक्षक सुदर्शन पाठक का छठा एवं सातवां वेतनमान में पुनरीक्षण एवं प्रवरण वेतनमान के वेतन निर्धारण किया जाना आदि शामिल है।

UPTET news

Blogger templates