सुपौल। समान काम के बदले समान वेतन, पांच माह से बकाया वेतन, सातवां वेतन
निर्धारण समेत अन्य मामले को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
प्रखंड इकाई छातापुर की बैठक प्रखंड कॉलोनी छातापुर में संपन्न हुई।
संघ के
प्रखंड अध्यक्ष महेश कुसियैत की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह
ने कहा कि 14 वर्षो के निरंतर त्याग,तपस्या और संघर्ष के दम पर बिहार के 3
लाख नियोजित शिक्षकों के पक्ष में उच्च न्यायालय पटना द्वारा समान कार्य
समान वेतन का न्यायदेश 31-10-17 को पारित हुआ है। जिसके शिक्षकों में इंसाफ
की आस जगी है। लेकिन सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट
में एसएलपी दायर कर 3 लाख शिक्षकों के उम्मीद पर पानी फेरने का काम किया
है। कहा कि शिक्षकगण निराश न हो। सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता के
माध्यम से समान कार्य समान वेतन की लड़ाई को लड़कर हाई कोर्ट के तरह सुप्रीम
कोर्ट में भी हम शिक्षक जीत अवश्य दर्ज करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से हताशा
में कानून हाथ में न लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि संघ ने संवैधानिक
तरीके से संघर्ष करते हुए यहां तक का सफर तय किया है और हमारा संघ आगे भी
लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन चला कर अपनी जायज मांगों
को मनवाने की ताकत रखता है। वही पांच माह से वेतन भुगतान न होने पर रोष
जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य न
करें और जल्द से जल्द बकाया वेतन का भुगतान सुनिशचित करे। प्रखंड उपाध्यक्ष
मनोज कुमार मंडेला व मीडिया प्रभारी पीयूष कुमार ¨पकू,प्रेम पाठक समेत
अन्य लोगों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अति शीघ्र पुनरीक्षित वेतन की
स्वीकृति दिलाते हुए शिक्षकों को आर्थिक लाभ देने की मांग की है। मौके पर
बीरेंद्र भास्कर, अशोक कुमार साह, पंकज झा, सुनील ¨सह, नवीन कुमार यादव,
सूरज कुमार यादव, आमोद झा, दिनेश कुमार, महाननंद यादव, विजय कुमार बिभूति,
कृष्ण कुमार मेहता, अशोक कुमार यादव,देवीलाल ¨सह, विनोद कुमार साह, अशोक
यादव, विजय कुमार यादव, राशिद राजा, अमरेंद्र कुमार शर्मा, हरिश्चंद्र
ततमा, सुभाष यादव, हरेंद्र कर्ण, संजय यादव, राजेश यादव सहित दर्जनों
शिक्षक मौजूद थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक