पटना : राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के अनुरूप यदि 14 नवंबर
नियोजित शिक्षकों के हक में तक समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं किया,
तो बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा राज्य के सभी 77 हजार स्कूलों
में एक दिन का टोकन स्ट्राइक किया जायेगा. सोमवार को संघ की विशेष बैठक में
यह निर्णय लिया गया है.
यह जानकारी संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणि
सिंह, राम अवतार पांडेय, महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही व उप महासचिव
नागेंद्र नाथ शर्मा ने कही. वे संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को
संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टोकन स्ट्राइक के बाद भी सरकार की ओर
से सार्थक पहल नहीं की गयी, तो संघ जेल भरो अभियान व अनिश्चितकालीन हड़ताल
करने को बाध्य होगा.
बनी सड़क से न्यायालय तक संघर्ष की रणनीति
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट), प्रदेश
कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पुनाईचक स्थित संघ कार्यालय में सोमवार को
संपन्न हुई. इसमें समान काम के लिए समान वेतन संबंधी हाई कोर्ट के फैसले को
लागू करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया.