Advertisement

विश्वविद्यालय को गणित व रसायन के मिले 64 शिक्षक

गया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित गणित व रसायन विज्ञान विषय के 64 शिक्षकों की नियुक्ति बुधवार को मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में होगी।


पीजी सेंटर व कॉलेजों में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा विवि प्रशासन से अनुशंसा की गई है। इसके आलोक में मंगलवार को कुलपति प्रो. कमर अहसन के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई। विवि सूत्रों ने बताया कि रसायन विज्ञान में आयोग द्वारा 48 शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी, जबकि काउंसलिंग में 44 शिक्षक उपस्थित हुए। इसी प्रकार गणित विषय में 22 की अनुशंसा के विरुद्ध 20 शिक्षक पहुंचे। सभी शिक्षकों को पीजी सेंटर व कॉलेजों में रिक्तियों के अनुसार नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जाएगी। विवि स्नातकोत्तर गणित विभाग में मात्र दो शिक्षक हैं। कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां गणित के शिक्षक ही नही हैं। इसी तरह विवि परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में शिक्षकों की संख्या सामान्यत: ठीक है, लेकिन कई कॉलेजों में कमी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रसायन विज्ञान के अधिसंख्य शिक्षकों की नियुक्ति अंगीभूत कॉलेजों में होगी। दोनों विषयों में काउंसलिंग से अनुपस्थित रहने वाले छह शिक्षकों की नियुक्ति पर विवि प्रशासन बाद में निर्णय लेगा। 

UPTET news

Blogger templates