Advertisement

हड़ताल अवधि का सामंजन होने पर शिक्षकों में खुशी

नवादा। हड़ताल अवधि का सामंजन होने पर जिले के नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्राथमिक शिक्षा के राज्य निदेशक ने पत्र निर्गत कर कहा है कि 19 अप्रैल से 8 मई तक हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों के हड़ताल अवधि का सामंजन करने के लिए अनुरोध पत्र प्राप्त हुआ था।
इस पर विचार करते हुए हड़ताल अवधि को अवकाश के दिनों में कार्य लेकर सामंजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत हड़ताल में रहे शिक्षक ग्रीष्मावकाश एवं अन्य अवकाश के दौरान शैक्षणिक कार्य करेंगे। उनके इस कार्य अवधि को हड़ताल की अवधि में सामंजित किया जाएगा। विभाग के इस निर्णय पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। संघ के मीडिया प्रभारी छोटे लाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू व जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद के अथक प्रयास के बाद यह पत्र प्रकाशित हुआ है और यह पत्र समान काम के लिए समान वेतन की राह में रोड़ा बनने वाले विरोधी शिक्षक संघों के लिए तमाचा है। उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन लेकर रहेंगे। साथ ही सेवा शर्त का प्रकाशन, सातवें वेतन का शीघ्र निर्धारण की भी मांग है। संघ के अनिरुद्ध कुमार, चंदन कुमार, शंकर कुमार, जितेंद्र शर्मा, अजय कुमार, कृष्णदेव प्रसाद, प्रभाकांत, कुसुमलता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार रंजन, अरुण कुमार, विजय कुमार सेन, अजीत कुमार, सफीकउद्दीन, रंजीत कुमार, शंभु यादव, र¨वद्र पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

UPTET news

Blogger templates