; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

अब बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य में होगा जबर्दस्त सुधार, नीतीश को मिला इस विश्व संगठन का साथ…!

न्यूज़ डेस्क: बिहार में शिक्षा की लचर व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है इसी का नतीजा है पिछले कुछ सालों से धांधली और लगातार गिरावट. शिक्षा के अलावे स्वास्थ्य में भी कोई खास प्रगति नहीं दिखती है आज भी उन्हीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहारे यहां के मरीज हैं जो पहले से चल रहे हैं सबसे बड़ी समस्या है इन दोनों विभागों में संसाधन की कमी और तकनिकी व्यवस्था का सामंजस्य बैठाना.

लगातार इस क्षेत्र में सुधर की आवश्यकता है लेकिन यह इतना आसान काम नहीं है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सरकार को मदद करने के लिए यूएनडीपी आगे आया है. इस तरफ कदम बढ़ाते हुए यूएनडीपी के कंट्री डायरेक्टर जैको सिलियर्स ने सीएम नीतीश कुमार से मंगलवार को मुलाकात किया. उन्होंने राज्य में विकास मिशन के कार्यों की माॅनीटरिंग के अलावे स्वास्थ्य, शिक्षा में भी तकनिकी सहायता देने की पेशकश की है. यूएनडीपी के कंट्री डायरेक्टर जैको सिलियर्स के अलावे एडिशनल कंट्री डायरेक्टर राकेश कुमार, यूएनडीपी बिहार के सीनियर प्रोजेक्ट अफसर रणपाल सिंह, मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट रत्नेश सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीष चंद्रा व मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे.

UPTET news