; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नौ से होगी इंटर की कॉपियों की दोबारा जांच

खगड़िया। इंटर परीक्षा का परिणाम आने के बाद सूबे में मचे बबाल के बाद बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा नौ जून से कॉपियों की दोबारा जांच का आदेश दिया गया है।

डीएम जय ¨सह, डीईओ सुरेश साहु समेत अन्य अधिकारी वीडियो क्रांन्फेंस में मौजूद थे। इस बाबत डीएम स्तर से एडीएम स्तर के एक नोडल पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। पुनर्मूल्यांकन कोशी कालेज में ही होगा और केंद्र निदेशक उसी कॉलेज के प्राचार्य रहेंगे। केंद्र पर सीसीटीवी लगाने को कहा गया है। इधर, डीपीओ संजीव कुमार के अनुसार डीईओ स्तर से सभी कॉलेज, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अविलंब डीईओ कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है। विषयवार जिन शिक्षकों की जरूरत होगी उन्हें केंद्र पर योगदान कराया जाएगा।

UPTET news