; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

एचएम व सहायक शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द

बेतिया। बीआरसी के सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीईओं वीरेन्द्र राम ने की। बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालयच,मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व संकुल समन्वयक आदि ने भाग लिया।
बैठक में बीईओ ने कहा कि पोशाक एवं छात्रवृति की शेष राशि 3 जून तक किसी भी हालत में बैंक में जमा करा दिया जाएगा। प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी एचएम व सहायक शिक्षकों के लिए रद्द कर दी गई है। शनिवार से गर्मी की छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए होगी।एचएम व सहायक शिक्षक स्कूल में पहुँच कर अधूरे पंजियो का संधारण करेंगे।
वहीं पोशाक एवं छात्रवृति के पैसे बैंक मे जमा नहीं करने पर प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों का वेतन बंद किया जायेगा।पोशाक एंव छात्रवृति का प्रतिवेदन अविलम्व दें।आधार-आधारित प्रपत्र यथाशीध्र जमा करें । 15 जून तक बाल सांसद का गठन करने का आदेश दिया गयां।बैठक में समन्वयक अनिल कुमार, त्रिपुरारी तिवारी, आरपी महम्मद हातिम,सुभाष कुमार ¨सह, केआरपी लक्ष्मण प्रसाद आदि शामिल रहे।

UPTET news