Advertisement

शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदरसा मिसबाहुल उलुम सहरूल्लाह ¨सघारी कोल, मदरसा नंबर 936 में कार्यरत 6 शिक्षको को वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उन लोगों के सामने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई।
मदरसा के प्रधान शिक्षिक मो. जियाउल हक ने बताया कि हमलोगों को वेतन मिलने की सारी प्रक्रिया बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है। मदरसा में लगभग दो सौ बच्चों का नामांकन है। सभी बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है, एक वर्ष पूर्व मदरसा बोर्ड से मदरसा के भवन की जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नाम आया हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मदरसा भवन का अब तक जांच नहीं की गई है। मदरसा भवन की जांच कर जांच प्रतिवेदन मदरसा बोर्ड को जमा नहीं करने के कारण हमलोगों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मदरसा भवन का जांच कर जांच प्रतिवेदन अगर मदरसा बोर्ड को जमा कर देते तो हमलोगों को अब तक वेतन मिल जाता। छह कमरों में मदरसा का भवन मुकम्मल है जिसमें सभी नामांकित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। मदरसा के प्रधान शिक्षक सहित सभी सहायक शिक्षकों नाजिया खातून, सायमा खातून, नईम अख्तर, जानिसार आलम, हमीद हुसैन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदरसा भवन की शीघ्र जांच की मांग की है।

UPTET news

Blogger templates