हाजीपुर : ले में 344 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मानव शृंखला बनायी
जायेगी. इसमें स्कूल, ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि
समेत कई लोग उपस्थित होंगे. एक हाथ से दूसरे का पकड़े हुए, जो इसमें शामिल
नहीं हो पा रहे हैं, वे भी इसे देखने वहां जायेंगे. महात्मा गांधी सेतु के
पाया नंबर 36 से मानव शृंखला शुरू होगी. वहीं, सारण जिले के सोनपुर छोर की
ओर से नये गंडक पुल की ओर से मानव शृंखला बननी शुरू होगी.
महुआ संवाददाता के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के सिंघाड़ा एवं
जंदाहा में संचालित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सह गुरुकुलम के 25 सौ बच्चे
मानव शृंखला में शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेश
अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सूबे में की
गयी शराबबंदी काफी सराहनीय कार्य है तथा शराबबंदी की सफलता को लेकर आयोजित
मानव शृंखला भी एक अच्छी पहल है. श्री सिंह ने साथ ही कार्यक्रम की सफलता
को लेकर विद्यालय की सौजन्य से आधा दर्जन गाड़ियां भी शनिवार को लोगों को
शृंखला में शामिल कराने को लेकर सहयोग स्वरूप महुआ बीडीओ को दी गयी हैं.
वहीं डगरु पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसुदपुर ताज के
परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर शृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया
गया. प्रधान शिक्षक अशर्फी दास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुखिया रंजू
देवी, जिला पार्षद संगीता देवी, मुखिया पति सुधीर राय, धर्मेंद्र यादव,
दिलीप राय के साथ अन्य लोग शामिल थे. क्षेत्र के कुशहर चौक पर जदयू के
वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन
किया गया. इसमें शृंखला की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में
प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, अशर्फी सिंह कुशवाहा, फुदन राय, उपेंद्र
यादव, डॉ राजीव कुमार, गणेश दास के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. नशा मुक्ति के
पक्ष में मानव शृंखला की सफलता को लेकर मध्य विद्यालय अखितयारपुर के
परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए बिहार
प्रदेश जदयू के पूर्व महासचिव सह राजनीतिक सलाहकार संजय कुमार गिरि ने कहा
कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय की पूरी दुनिया सराहना कर रही
है. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सतेन्द्र साह ने किया जबकि धन्यवाद
ज्ञापन पंचायत प्रेरक भुवनेश्वर दास ने किया. इससे पूर्व श्री गिरि के
नेतृत्व में शेरपुर मनिकपुर, परमानंदपुर, सिघाड़ा एवं मोहनपुर सहित अन्य
जगहों पर जनसंपर्क कर मानव शृंखला के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
गयी. मौके पर पंचायत के मुखिया सुरेश प्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य
अंजुबाला, पूर्व मुखिया सत्यदेव राम, कमल चौधरी, आलोक कुमार सिंह, सुबोध
कुमार सिंह एवं असलम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
निकाली प्रभातफेरी
भगवानपुर . प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों,
महाविद्यालयों के बच्चों द्वारा 21 जनवरी को शराब बंदी पर बनने वाले मानव
शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी के माध्यम
से जन जन तक यह संदेश पहुंचाया गया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर
मानव शृंखला को सफल बनाएं. मध्य विद्यालय, भगवानपुर, रघुनाथपुर इमादपुर,
ईश्वरीय संस्कृत विद्यालय, एल एन कालेज भगवानपुर, इंडियन पब्लिक स्कूल
रूसुलपुर पट्टी, बुनियादी विद्यालय बिठौली, आदर्श मध्य विद्यालय सराय, मध्य
विद्यालय सहोरी, मध्य विद्यालय युसुफपुर मलाही सहित अन्य विद्यालयों के
बच्चों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता
फैलायी.
साथ ही जीविका की दीदियों के द्वारा एनएच 77 पर करीब दो किलोमीटर दूरी
का मानव शृंखला बनाने का मॉक ड्रिल की. दूसरी ओर बीडीओ नरेंद्र प्रसाद की
अध्यक्षता में मध्य विद्यालय भगवानपुर के परिसरा में प्रखंड क्षेत्र के
जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में
प्रत्येक दुकानदारों को मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने
क्षेत्र से लोगों को मानव शृंखला में भाग लाने के लिए प्रेरित करने का
टास्क दिया गया.
राजापाकर :मद्य निषेध अभियान के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को आयोजित
होनेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय
उर्दू में वरीय प्रेरक सह संयोजक राखी कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली
गयी.
रैली को राजापाकर प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर
रवाना किया गया तथा रैली के माध्यम से प्रखंड प्रमुख ने लोगों को शराबबंदी
के विषय में जागरूक किया तथा सभी समुदाय के लोगों तथा संगठनों से मानव
शृंखला में भाग लेकर इसे सफल बनाने की बात कही. इस मौके पर केआरपी मधुमिता
सहित प्रमुख पति लक्ष्मण यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार
वर्मा, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद अशफाक अली, बुरहान अहमद
आदि शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
से लगभग ढाइ सौ मोटरसाइकिलों पर सवार शिक्षकों ने मानव शृंखला को सफल
बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों गांव का भ्रमण किया. इस
कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर बीडीओ श्रीनिवास एवं बीइओ अनिल कुमार यादव
ने रवाना किया. इस मौके पर प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक, प्रमोद सहनी,
मुखिया नीलम भारती, मुकेश पासवान, उमेश राय, राजीव रंजन साहित लगभग तीन सौ
शिक्षकों ने भाग लिया. बखरी बराई पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र मध्य
विद्यालय बखरी हिंदी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरीदपुर के
छात्र-छात्राओं द्वारा मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता के लिए पंचायत में
प्रभातफेरी निकाली गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने की एवं वरीय
प्रेरक मनोज कुमार पासवान ने संचालन किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक इंदु
देवी, उप मुखिया शिव कुमारी देवी, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, काली पासवान,
राम बाबू राय आदि उपस्थित थे.
बरियारपुर पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में मुखिया सुबोध राम की
अध्यक्षता में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों वार्ड, पंच, सरपंच, उप सरपंच
द्वारा मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत में प्रभात फेरी
निकाल कर लोगों को आगामी 21 फरवरी को आयोजित कार्य कर्म को सफल बनाने की
बात कही. दूसरी ओर केसीआइ विद्यालय राजापाकर के परिसर में मद्य निषेध
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभातफेरी निकाली एवं मानव शृंखला कार्यक्रम को
सफल बनाने के लिए विद्यालय परिसर में अभ्यास किया. मौके पर विद्यालय के
शिक्षकों में सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, अमरनाथ
राय, अभय कुमार, जवाहर राय आदि शामिल रहे. मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल
बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषि सलाहकारों द्वारा मोटरसाइकिल
रैली निकाली गयी. इसको हरी झंडी दिखाकर सीओ प्रकाश गौरव, थाना प्रभारी
अरविंद कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी प्रसाद सिंह ने रवाना किया.
फैलायी जागरूकता
पटेढ़ी बेलसर . नशामुक्ति के तहत बनायी जाने वाली मानव शृंखला की सफलता
के लिए शुक्रवार को कई संगठनों एवं विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली निकली
गयी. एकता शक्ति फाउंडेशन के कर्मियों ने हाथ में नारे लिखी तख्तियों को
लेकर जागरूकता फैलायी. प्रभारी शिवजी महतो के नेतृत्व में कर्मियों ने मौना
चौक, भटौलिया, गोरौल चौक, चिन्तामनपुर आदि जगहों पर पैदल मार्च कर लोगों
को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी शिवजी महतो के
नेतृत्व में निकाली गयी रैली में'नशा से मुक्ति पायेंगे, नया बिहार
बनायेंगे नारों के साथ लोगों से अपील की गयी. वहीं मध्य विद्यालय बेलसर
हिंदी में एचएम जयलाल पासवान, उफरौल में कमलेश्वर राय, अफजलपुर में सुबोध
सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.
दूसरी ओर मद्य पान स्वस्थ जीवन के लिए विष के समान है, जो जैविक शरीर
को ही नष्ट नहीं करता बल्कि स्वर्णिम भविष्य को भी गर्क में गिरा देता है.
सभी को नशा का प्रतिरोध करना चाहिए. ये बातें प्राथमिक शिक्षक शिक्षा
महाविद्यालय, सोरहत्था के प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने मद्य निषेध मानव
शृंखला के लिए जनचेतना रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं. रैली सोरहत्था से
निकलकर बेदौलिया, बेलसर हाट, साइन, बीबीपुर, नगवां आदि जगहों पर नारों के
साथ निकाली गयी. इसमें वरीय व्याख्याता डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह, निशालता
कुमारी, निर्मला शर्मा, विश्वजीत कुमार सहित सभी प्रशिक्षु शामिल हुए.
ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर अफजलपुर में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के
नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली.
लालगंज . मानव शृंखला आयोजन का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को ग्रामीण,
स्कूल के बच्चे, शिक्षक अभिभावक और साथ ही प्रखंड से लेकर जिले और राज्य
स्तरीय पदाधिकारियों समेत राजनीतिज्ञ लोगों ने किया. मानव शृंखला में
हिस्सा लेने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि
ऐसी पहल सोची भी नहीं गयी थी. इससे अपना बिहार गौरवान्वित होगा, लेकिन सही
में अच्छे दिन आ गये है. अब बिहार की दशा और दिशा दोनों बदल गयी है.
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक उम्दा काम किया है.
लालगंज प्रशासन ने भी इस शराबबंदी को महत्वपूर्ण बताया है और कहा कि
21 जनवरी को गांव, कस्बों से लेकर हर सड़क पर मानव शृंखला बनेगी. मानव
शृंखला बनाने को लेकर मुन्ना शुक्ला ने बैठक की. शराबबंदी के समर्थन में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील पर पूरे बिहार में बनाये जा रहे मानव
शृंखला निर्माण को लेकर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों के
साथ बैठक की और सभी लोगो से इस पुनीत कार्य में शामिल होने की अपील की.
उन्होंने कहा कि लालगंज प्रखंड में 23 किलोमीटर मानव शृंखला धनुषी से
महाराणा प्रताप चौक होते शदुल्लहपुर और महाराणा प्रताप चौक से लखनसराय गांव
तक बनेगी. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रामनरेश ठाकुर,
मथुरा शर्मा, डॉक्टर बख्शीश पांडेय, राजेंद्र शर्मा, परमानन्द तिवारी,
लालू सिंह, संजू कुमार, वलेन्द्र शर्मा, पंकज पांडेय, अनिल राय, रामदास
राय, मनोज गुप्ता, बीरेंद्र यादव, सतेन्द्र ठाकुर आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित
थे.