Random-Post

मानवशृंखला को लेकर 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहा नियंत्रण कक्ष

पटना। मानवशृंखला को लेकर राज्यभर में मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय में 24 घंटे लगातार नियंत्रण कक्ष काम कर रहा है। इसके पहले जिलों में अधिकारी भेजे गए हैं। यहां तीन शिफ्ट में कर्मी काम कर रहे हैं।
मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच के दौरान मैदान में खिलाड़ियों द्वारा मानव शृंखला बनाई जाएगी। इस दौरान मैच नहीं खेले जाएंगे। यह जानकारी अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन के सचिव चिरंतन कुमार ने दी। इधर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम बनने वाले मानव शृंखला में एसोसिएशन की भागीदारी रहेगी। बिहार प्रदेश जनता दल यू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुमार विजय के नेतृत्व में हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बिहार पुलिस एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार को मैंग्लस रोड स्थित कार्यालय में हुई। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को मानव शृंखला में पुलिसकर्मी परिवार के साथ शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं। बैठक में दीनबंधु राम, कुमारी वंदना, जियाउल्लाह खान, अरविंद कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

जन जागरण रैली में शामिल जदयू एमएलसी डॉ. रणवीर नंदन अन्य।

पटना| जदयूएमएलसी डॉ. रणवीर नंदन ने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद परिवार, गांव और समाज में खुशहाली बढ़ी है। बेगूसराय खगड़िया के विभिन्न इलाकों में मानव शृंखला और कर्पूरी जयंती की तैयारियों की समीक्षा कर लौटे रणवीर नंदन ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ना है तो नशे से मुक्त होना ही पड़ेगा। इधर, अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से पटना कॉलेज से बिस्कोमान भवन तक जनजागरण रैली निकाली गई। युवा प्रकोष्ठ के कॉर्डिनेटर मनीष कुमार और एमएलसी रणवीर नंदन ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

उधर, प्रदेश जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने खलिलपुरा, राजा बाजार, कुर्जी, पटेल नगर और पुनाईचक में अभ्यास सत्र के बाद कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला के आयोजन से पूरी दुनिया में बिहार की पूर्ण शराबबंदी, इससे हो रहे बदलाव और इसे मिलने वाले व्यापक जनसमर्थन का संदेश जाएगा। युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे देश में सामाजिक परिवर्तन के अगुआ बन गए हैं।

शराबबंदी को लेकर पटना सिटी चौक पर मानव शृंखला बनातीं महिला बिग्रेड की सदस्य।

पटना| शनिवारको राज्य में नशामुक्ति के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला को हर ओर से समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को इस शृंखला को समर्थन देने के लिए स्कूलों में कई कार्यक्रम हुए। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से राज्य के वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में नशामुक्ति के लिए 8 बजे से प्रभातफेरी हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु एवं अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं प्रस्थान करेंगे।

मद्य निषेध अभियान के तहत बालिका उच्च विद्यालय महंगूपुर फुलवारीशरीफ के शिक्षकों एवं छात्राओं ने लगभग पांच गांवों में प्रभातफेरी निकाली। इसमें प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद साधु, ललितेश्वर प्रसाद शाही आदि मौजूद रहे। शहीद रामगोविंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय दशरथा के विद्यालय प्रांगण में हवन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर उदयशंकर, हरिनारायण शर्मा आदि ने भाग लिया। किन्नर समुदाय के लोगों ने दोस्ताना सफर संस्था के बैनर तले शहर के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों से मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की। संस्था दोस्ताना सफर की किन्नर रेशमा प्रसाद ने कहा कि शराबबंदी सरकार का सराहनीय कदम है।

उधर, पटना सिटी में कहीं रैली निकाली गई, तो कहीं प्रभातफेरी। आदर्श महिला शिल्पा केंद्र की अोर से छोटी पहाड़ी एवं पश्चिम दरवाजा के पास मानव शृंखला का रिहर्सल किया गया। इसमें संचालिका चंद्रकला देवी, माला भारती, अशोक चंद्र पाठक विजय कुमार शामिल रहे। आलमगंज-खाजेकलां प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार कसेरा के नेतृत्व में मानव शृंखला में बढ़-चढ़कर शामिल होने का निर्णय लिया गया। सफीनह रेनबो होम की बालिकाओं ने राजकीय मध्य विद्यालय मिर्दाहा टोली के प्रांगण से प्रभारी महजबीं सरवर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल। टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल की ओर से मानव शृंखला बनाई गई।। राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की ओर से रैली निकाली गई। नारी युवा मंच की ओर से शृंखला में शामिल होने का निर्णय लिया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो. शिव भगवान गुप्ता विवेक माथुर ने कहा कि दिव्यांग अस्पताल के बाहर मानव शृंखला बनेगी। सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर एसडीओ योगेंद्र सिंह एवं एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बैठक की। एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि बैठक में थानाध्यक्षों को सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी कराई गई। एनएमसीएच और जीजीएस अस्पताल को भी अलर्ट किया गया है। 

Recent Articles