बक्सर। शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने की विभाग ने तैयारी कर ली है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद ¨सह ने इसके लिए शिक्षकों से आवेदन की
मांग की है। उन्होंने पंद्रह दिनों के अंदर इसकी अर्हता रखने वाले शिक्षकों
से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से आवेदन देने के लिए कहा है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को प्रेषित पत्र में उन्होंने इसका उल्लेख किया है।
दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को की गई बैठक में इसकी सूची जारी करते हुए डीपीओ स्थापना से उसे एनआईसी की वेबसाइट पर लोड कराने की मांग की गई। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इधर, डीईओ ने जब बीईओ के माध्यम से आवेदन मांग दिया तो ऐसे में शिक्षक भ्रम की स्थिति में पड़ गए हैं। बहरहाल, डीईओ ने कहा है कि प्रारंभिक विद्यालय के वैसे शिक्षक जो प्रवरण वेतनमान की अर्हता रखते हैं उन्हें प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 व 2011 के तहत प्रवरण वेतनमान दिया जाना है। उक्त हेतु शिक्षकों से आवेदन पत्र व सेवा पुस्तिका की अभिप्रमाणित छायाप्रति तथा शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति पंद्रह दिनों के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश उन्होंने दिया है ताकि वरीयता सूची का प्रकाशन किया जा सके। डीईओ ने कहा कि संघ की किसी सूची को वह नहीं जानते। नियमानुसार उन्होंने बीईओ के माध्यम से आवेदन मांगा है। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राम अवतार पांडेय ने बताया कि विभाग ने पंद्रह दिनों का समय आवेदन देने के लिए दिया है। उसके बाद प्रवरण वेतनमान दे दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को प्रेषित पत्र में उन्होंने इसका उल्लेख किया है।
दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को की गई बैठक में इसकी सूची जारी करते हुए डीपीओ स्थापना से उसे एनआईसी की वेबसाइट पर लोड कराने की मांग की गई। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इधर, डीईओ ने जब बीईओ के माध्यम से आवेदन मांग दिया तो ऐसे में शिक्षक भ्रम की स्थिति में पड़ गए हैं। बहरहाल, डीईओ ने कहा है कि प्रारंभिक विद्यालय के वैसे शिक्षक जो प्रवरण वेतनमान की अर्हता रखते हैं उन्हें प्राथमिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 व 2011 के तहत प्रवरण वेतनमान दिया जाना है। उक्त हेतु शिक्षकों से आवेदन पत्र व सेवा पुस्तिका की अभिप्रमाणित छायाप्रति तथा शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति पंद्रह दिनों के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश उन्होंने दिया है ताकि वरीयता सूची का प्रकाशन किया जा सके। डीईओ ने कहा कि संघ की किसी सूची को वह नहीं जानते। नियमानुसार उन्होंने बीईओ के माध्यम से आवेदन मांगा है। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राम अवतार पांडेय ने बताया कि विभाग ने पंद्रह दिनों का समय आवेदन देने के लिए दिया है। उसके बाद प्रवरण वेतनमान दे दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC