सीतामढ़ी/परिहार : परिहार प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में
गत वर्ष पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी व सरकारी राशि के
घोटाले की जांच पूरी कर ली गयी है. डीएम के आदेश के आलोक में बीइओ बेला
थाना में 17 प्रधान शिक्षकों के खिलाफ गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज कराने
गये थे, लेकिन कागज त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्राथमिकी संभव नहीं हो सकी.
इसकी पुष्टि बेला थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने की है.
इन्होंने किया गबन : जांच के दौरान मध्य विद्यालय, मलाही के प्रधान शिक्षक जांच अधिकारी सह डुमरा बीइओ को कोई अभिलेख नहीं दिये थे.
मवि लहुरिया में वर्ष 14-15 में छात्रवृत्ति मद में 1262400 रुपये की
निकासी की गयी थी. वर्ष 15-16 में संबंधित खाता में राशि का कोई उल्लेख
नहीं था. जांच अधिकारी ने लिखा था कि प्रधान शिक्षक द्वारा संभवत: दूसरा
खाता भी खुलवा लिया गया है. मवि चांदी-रजवाड़ा में गत वर्ष छात्र से अधिक
राशि की मांग कर उसकी निकासी भी कर ली गयी थी. पांच लाख 15 हजार 400 रुपये
का गबन कर लिया गया. इसी तरह का मामला प्राथमिक विद्यालय, बंजरही दक्षिण
टोल का है.
वहां के प्रधान शिक्षक ने गत वर्ष छात्रवृत्ति मद में 10.37 लाख
रुपया छात्रवृत्ति मद में अधिक की मांग करने के साथ ही निकासी भी कर ली थी.
प्राथमिक विद्यालय, नकटी टोल के प्रधान पर 137400 रुपये का हिसाब नहीं
देने का आरोप है.
गबन में नहीं रहे पीछे : मवि सिरसियां बाजार के प्रधान शिक्षक भी अन्य
प्रधान की तरह पीछे नहीं रहे. वे 1905300 का हिसाब नहीं दे सके. प्राथमिक
विद्यालय, पासवान टोल, चांदी रजवाड़ा के प्रधान से 735800 रुपये की वसूली
होनी है. मवि, बथुआरा के प्रधान शिक्षक 445200 रुपये गबन कर लिये हैं.
उक्त स्कूल की जांच डुमरा बीइओ द्वारा किया गया था. प्राथमिक
विद्यालय, भासर के प्रधान पर 742800 का हिसाब नहीं देने का आरोप है.
प्राथमिक विद्यालय, कुनैया द्वारा 21 लाख 41 हजार 100 रुपये की निकासी की
गयी और वितरण एक रुपया भी नहीं किया गया. वहां के प्रधान के खिलाफ बेला
थाना में कांड संख्या 7/16 दर्ज करायी जा चुकी है.
इन पर भी हिसाब नहीं देने का आरोप : मध्य विद्यालय, भंगहा के प्रधान
पर 784800 का हिसाब नहीं देने का आरोप है. प्राथमिक विद्यालय, बेतहां उर्दू
उत्तर में 30 हजार की गड़बड़ी है. मध्य विद्यालय, मनिकथर के प्रधान शिक्षक
द्वारा भी छात्र से अधिक राशि की मांग कर निकासी की गयी. उन पर 226100
रुपये के गबन का आरोप है.
प्राथमिक विद्यालय, धुनिया टोल के प्रधान भी अधिक राशि का डिमांड कर
निकासी कर लिये थे. वितरण के बाद शेष 721400 का हिसाब नहीं दे सके थे.
प्राथमिक विद्यालय, उसरैना के प्रधान पर 1515000 रुपये, प्राथमिक विद्यालय
खाकी बाबा कुटीर के प्रधान पर 167300 रुपये एवं प्राथमिक विद्यालय, मोहनपुर
के प्रधान पर 1491000 की गड़बड़ी करने का आरोप है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC