मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता निरीक्षण के दौरान गायब रहे एचएम व शिक्षकों पर गाज गिरने लगी है। डीपीओ स्थापना ने ऐसे 20 एचएम समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों हुए निरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ी मिली थी।
मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर यह निर्णय लिया गया है। डीपीओ स्थापना नीता पांडेय ने बताया कि जीविका दीदी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। इन एचएम से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन जवाब नहीं आया। इसके बाद नोटिस जारी करने पर भी इन्होंने जवाब नहीं दिया। निरीक्षण के दौरान बोचहां के प्राथमिक मल्लाह टोला और प्राथमिक विद्यालय मन कन्हा टोला के स्कूल बंद थे। यहां के शिक्षक बिना सूचना के गायब थे। मध्य विद्यालय बड़का गांव मड़वन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी जलाल मड़वन, उमवि. जगदीशपुर बाया पारू के एचएम व तीन शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय मुहब्बतपुर बौड़ा पारू के शिक्षक, मध्य विद्यालय मुहब्बतपुर की एचएम व शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय राजाडीह उर्दू कटरा के एचएम, मध्य विद्यालय बेरई टेकुआ टोला उत्तर कटरा के एचएम, प्राथमिक विद्यालय धनपुरा मल्लाह टोला सरैया के एचएम, प्राथमिक विद्यालय कोलवारा डेरा टोला सरैया के एचएम व सभी शिक्षक, मध्य विद्यालय धनराज सरैया के एचएम, उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरैरा दक्षिण टोला सरैया के एचएम, मध्य विद्यालय पोखरैरा, पूर्वी मध्य विद्यालय धनपुरा मुशहर टोला सरैया के एचएम, मध्य विद्यालय खैरा दक्षिण टोला सरैया के एचएम का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर यह निर्णय लिया गया है। डीपीओ स्थापना नीता पांडेय ने बताया कि जीविका दीदी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। इन एचएम से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन जवाब नहीं आया। इसके बाद नोटिस जारी करने पर भी इन्होंने जवाब नहीं दिया। निरीक्षण के दौरान बोचहां के प्राथमिक मल्लाह टोला और प्राथमिक विद्यालय मन कन्हा टोला के स्कूल बंद थे। यहां के शिक्षक बिना सूचना के गायब थे। मध्य विद्यालय बड़का गांव मड़वन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी जलाल मड़वन, उमवि. जगदीशपुर बाया पारू के एचएम व तीन शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय मुहब्बतपुर बौड़ा पारू के शिक्षक, मध्य विद्यालय मुहब्बतपुर की एचएम व शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय राजाडीह उर्दू कटरा के एचएम, मध्य विद्यालय बेरई टेकुआ टोला उत्तर कटरा के एचएम, प्राथमिक विद्यालय धनपुरा मल्लाह टोला सरैया के एचएम, प्राथमिक विद्यालय कोलवारा डेरा टोला सरैया के एचएम व सभी शिक्षक, मध्य विद्यालय धनराज सरैया के एचएम, उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरैरा दक्षिण टोला सरैया के एचएम, मध्य विद्यालय पोखरैरा, पूर्वी मध्य विद्यालय धनपुरा मुशहर टोला सरैया के एचएम, मध्य विद्यालय खैरा दक्षिण टोला सरैया के एचएम का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।