बांका। जिला परिषद नियोजन समिति में चल रही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक
शिक्षक बहाली के आवेदकों को भारी निराशा हाथ लगी है। नियोजन समिति की
सोमवार को हुई बैठक में करीब 14 सौ आवेदकों का आवेदन रद कर दिया गया है।
जिला परिषद अध्यक्ष सुनील मंडल, सचिव सह डीडीसी प्रदीप कुमार, सदस्य डीईओ अब्दुल मोकीत आदि की हुई बैठक में आरक्षण कोटि में रिक्ति नहीं रहने की वजह से आवेदन रद करने का फैसला लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि नियोजन समिति में सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में सामान्य और पिछड़ा वर्ग कोटि में आया था। लेकिन, नये आरक्षण रोस्टर के मुताबिक सामान्य, पिछड़ा और अति पिछड़ा कोटि तक में कोई सीट नहीं है। नतीजा, इस विषय का अधिकांश आवेदन रद हो गया। अब सामाजिक विज्ञान में केवल अनारक्षित महिला, अजा महिला, अजजा और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए एक-एक सीट पर बहाली होगी। बैठक में बताया गया कि जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के लिए 1643 आवेदन आया था। जिसमें 1280 रद हो गया। अब बचे 363 आवेदकों को ही काउंसि¨लग में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसी तरह इंटर शिक्षक की बहाली में इतिहास के लिए प्राप्त 82 में से 74 आवेदन रद्द हो गया है। यहां सभी विषय में 153 आवेदन था, जिसमें 108 रद हो गया है। बैठक में अंतिम मेधा सूची में शामिल आवेदकों को आठ नवंबर को एसएस बालिका स्कूल में आयोजित काउंसि¨लग में शामिल कर नियोजन पूरा करने का फैसला लिया गया। अधिकांश आवेदन रद हो जाने के बाद अब कई विषयों में बचे आवेदकों को लगभग वाक ओवर मिलने जैसा माहौल है। अंतिम मेधा सूची को अनुमोदन के बाद जिला की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
---------------------
विषय वार रिक्ति व बचे आवेदक
¨हदी- 60 16
संस्कृत-11 17
अंग्रेजी-57 16
उर्दू- 08 00
गणित- 21 58
विज्ञान-27 54
सा. विज्ञान- 04 201
शारीरिक शिक्षा-03 01
---------------------
इंटर शिक्षक में रिक्ति व बचे आवेदक
¨हदी- 16 09
अंग्रेजी-36 02
इतिहास-02 08
गृहविज्ञान-06 05
अर्थशास्त्र-02 14
भूगोल- 12 01
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जिला परिषद अध्यक्ष सुनील मंडल, सचिव सह डीडीसी प्रदीप कुमार, सदस्य डीईओ अब्दुल मोकीत आदि की हुई बैठक में आरक्षण कोटि में रिक्ति नहीं रहने की वजह से आवेदन रद करने का फैसला लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि नियोजन समिति में सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में सामान्य और पिछड़ा वर्ग कोटि में आया था। लेकिन, नये आरक्षण रोस्टर के मुताबिक सामान्य, पिछड़ा और अति पिछड़ा कोटि तक में कोई सीट नहीं है। नतीजा, इस विषय का अधिकांश आवेदन रद हो गया। अब सामाजिक विज्ञान में केवल अनारक्षित महिला, अजा महिला, अजजा और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए एक-एक सीट पर बहाली होगी। बैठक में बताया गया कि जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के लिए 1643 आवेदन आया था। जिसमें 1280 रद हो गया। अब बचे 363 आवेदकों को ही काउंसि¨लग में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसी तरह इंटर शिक्षक की बहाली में इतिहास के लिए प्राप्त 82 में से 74 आवेदन रद्द हो गया है। यहां सभी विषय में 153 आवेदन था, जिसमें 108 रद हो गया है। बैठक में अंतिम मेधा सूची में शामिल आवेदकों को आठ नवंबर को एसएस बालिका स्कूल में आयोजित काउंसि¨लग में शामिल कर नियोजन पूरा करने का फैसला लिया गया। अधिकांश आवेदन रद हो जाने के बाद अब कई विषयों में बचे आवेदकों को लगभग वाक ओवर मिलने जैसा माहौल है। अंतिम मेधा सूची को अनुमोदन के बाद जिला की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
---------------------
विषय वार रिक्ति व बचे आवेदक
¨हदी- 60 16
संस्कृत-11 17
अंग्रेजी-57 16
उर्दू- 08 00
गणित- 21 58
विज्ञान-27 54
सा. विज्ञान- 04 201
शारीरिक शिक्षा-03 01
---------------------
इंटर शिक्षक में रिक्ति व बचे आवेदक
¨हदी- 16 09
अंग्रेजी-36 02
इतिहास-02 08
गृहविज्ञान-06 05
अर्थशास्त्र-02 14
भूगोल- 12 01
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC