--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षा विभाग में लगी आग कई अहम फाइलें हुईं राख

पटना : न्यू पुनाइचक स्थित विकास भवन सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित शिक्षा विभाग में शुक्रवार की सुबह सात बजे भीषण आग लग गयी. इस  दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में रखी नियुक्ति, प्रोन्नति, विधि संबंधी  महत्वूर्ण फाइलें जल कर राख हो गयीं, जबकि प्राथमिक निदेशालय की  फाइलें फायरब्रिगेड के पानी की बौछार में खराब हो गयीं. उच्च शिक्षा  निदेशालय में रखी फाइलें अगलगी में बच गयीं.
हालांकि, पानी के बौछार का असर  उच्च शिक्षा निदेशालय में भी हुआ. आग लगने से दो दर्जन  से अधिक एसी, कंप्यूटर फर्नीचर व अन्य सामान भी जल गये. इसमें लाखों की  संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस मामले में शिक्षा विभाग के उपसचिव उपेंद्र नारायण महतो के बयान पर सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि जांच के लिए विभाग ने एक कमेटी का गठन किया है.

घटना की जानकारी मिलने पर फायर  ब्रिगेड की 14  गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद   आग को बुझाया जा  सका. इस दौरान 10 फायर ब्रिगेड कर्मी घायल हो  गये.

मौके पर  शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी, विभाग के प्रधान सचिव आरके  महाजन,  अग्निशमन विभाग के डीजी पीएन राय, डीआइजी सतीश कुमार भी पहुंचे थे. सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मामले की जांच के लिए विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने निदेशक, प्रशासन सुशील कुमार की  अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी में भवन निर्माण के एक  कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के एक कार्यपालक अभियंता और बिहार  अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी सदस्य बनाये गये हैं.   यह कमेटी 10 दिनों  में अपनी रिपोर्ट विभाग को देगी.

मामले की जांच करायी  जायेगी. यह पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन सी फाइलें जली हैं और  कैसे घटना हुई है. हालांकि, अब तक मिली जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट  से आग लगी है.
अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();