--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

GOPALGANJ : जांच में 21 शिक्षकों का नियोजन गलत

गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान 21 शिक्षकों का नियोजन गलत पाया गया है। विभागीय निर्देशों को ताक पर रखकर इन शिक्षकों की बहाली गई है। नियोजन इकाइयों ने अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बिना रिक्ति के ही इनका नियोजन शिक्षक के पद पर कर लिया।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग स्थापना के डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि गलत नियोजन के खिलाफ कोर्ट जायेंगे। ऐसे में इन शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकती नजर आ रही है। इनका नियोजन रद्द हो सकता है।
अधिकतर नवसृजित स्कूलों में हैं बहाल
जिन शिक्षकों का नियोजन गलत पाया गया है, उनमें से अधिसंख्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के नवसृजित स्कूलों में बहाल किये गये हैं। इनमें नवसृजित प्राइमरी स्कूल लोहारपट्टी थावे के श्रीकांत सिंह, नवसृजित प्राइमरी स्कूल शहाबुद्दीन टोला मांझा के छोटेलाल चौधरी, बेदू टोला नासीपर थावे नवसृजित प्राइमरी स्कूल की अनिता गोस्वामी, मांझा के नवसृजित प्राइमरी स्कूल इंद्रवां की सुनीता कुमारी, इसी प्रखंड के कबिलासपुर प्राइमरी स्कूल के विनोद कुमार, सिधवलिया प्रखंड के केशोगौरा नवसृजित प्राइमरी स्कूल के रमेश कुमार जायसवाल, इसी प्रखंड के राजकीय प्राइमरी स्कूल काशी टेंगराही की रानी कुमारी, बरौली के देवापुर ढढवां पैठानपट्टी नवसृजित प्राइमरी स्कूल की अर्चना देवी, इसी प्रखंड के देवीगंज बाजार प्राइमरी स्कूल की ज्ञांति कुमारी, मांझा के नवसृजित प्राइमरी स्कूल गोपालपुर के संदीप कुमार सिंह, प्राथमिक मकतब मीरअलीपुर की ममता कुमारी, नवसृजित प्राइमरी स्कूल मड़वा टोला के राजेश कुमार सिंह, नवसृजित प्राइमरी स्कूल नेउरी पूरब टोला बरौली की रागिनी कुमारी, राजकीय प्राथमिक मकतब बेदू टोला थावे की बुसरा खातून, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शेखटोली पैठानपट्टी मांझा के नवनीत कुमार, रामेश्वर राम, रीना कुमारी, विमल प्रसाद, प्राथमिक मकतब बेदू टोला थावे के मो. नूरैन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया हलवार बरौली की पूजा कुमारी व राजकीय मध्य विद्यालय कटेया सिधवलिया के सुधाकर द्विवेदी शामिल हैं।
त्यागपत्र से खाली सीट पर नियोजन
जांच के दौरान यह मामला सामने आया है कि पूर्व से पदस्थापित शिक्षक के त्यागपत्र देने के बाद खाली सीट पर अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर लोगों ने नियोजन करा लिया। डीपीओ के मुताबिक यह गलत है और विभागीय नियम के विरुद्ध है। डीपीओ के मुताबिक रिक्त हो गई सीटों को अगले नियोजन की रिक्ति में जोड़ लिया गया है। ऐसे में अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर ऐसी रिक्ति पर जितने भी नियोजन किये गये हैं, वे गलत हैं।
इन 21 शिक्षकों का नियोजन गलत है। यह विभागीय नियमों व निर्देश के विरुद्ध है। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।-संजय कुमार, डीपीओ, स्थापना
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();