Advertisement

प्रपत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानों का रद होगा अवकाश


मधेपुरा। जो शिक्षक यू डायस प्रपत्र जमा नहीं करेंगे वैसे विद्यालय के प्रधान सहित सभी शिक्षकों के दशहरे का अवकाश रद कर दिया जाएगा। उपरोक्त बातें बीआरसी बैठक में बिहारीगंज के प्रभारी बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने कही। बैठक में स्पष्ट किया गया कि जिस बच्चें का खाता व आधार कार्ड होगा वैसे बच्चे ही सरकारी लाभ पाने के हकदार होंगे।
किसी भी सूरत में अभिभावक के खाते में छात्रवृति या पोशाक की राशि नहीं दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी सूरत में नकद राशि नहीं निकाले जाने की बात की भी जानकारी विद्यालय के प्रधान को दिया गया। बैठक में 10 वर्ष से नीचे के बच्चों का बैंक द्वारा खाता नहीं खोले जाने, जीविका दीदी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किए जाने आदि का मामला शिक्षकों ने उठाया। इसपर बीइओ ने स्पष्ट किया कि जो भी दीदी विद्यालय आए तो जानकारी उपलब्ध कराएं व उनका सहयोग करें। खाता नहीं खोले जाने के बावत प्रधानों से कहा गया कि वे इसकी लिखित जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जाएगी। साथ हीं बच्चों का खाता जल्द से जल्द खुलवाकर आधार कार्ड से ¨लक करवाने की भी जानकारी दी गयी। साधन सेवी प्रो. युगेश नायक ने मिशन 2022 के आठ बिन्दुओं पर चर्चा कर उक्त संदर्भ में शिक्षा समिति की बैठक कर पूरी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। अंत में बीइओ ने समय पर विद्यालय खोलने समय पर विद्यालय बंद करने परिसर को स्वच्छ बनाये रखने आदि की बात कह बैठक को समाप्त किया गया। बैठक में साधन सेवी बैद्यनाथ राम, शिवराज राणा, पूर्व साधनसेवी विपिन बिहारी गुप्ता, आफाक अंसारी व सीआरसी नवल प्रसाद गुप्ता, कुमार चन्द्र भूषण, संजय कुमार साहा, शंभू प्रसाद यादव, मुकेश कुमार के अलावा दिनेश पासवान, मोतीलाल मंडल, उषा कुमारी, नूर आलम, प्रभाष कुमार, मुरलीधर पासवान, संकुल संचालक मनोज कुमार सहित अन्य प्रधान व संचालक उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates