Random-Post

शिक्षक बहाली को ले विद्यालय में ग्रामीणों ने की तालाबंदी

शिवहर। पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी प्राथमिक विद्यालय में आक्रोशित ग्रामींणो ने शिक्षक की बहाली कर पठन पाठन की सुचारु व्यवस्था को लेकर बुधवार को तालाबंदी कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बीडीओ मो. रईसुद्दीन खान ने पहुंच कर मामले की पड़ताल की।
साथ हीं स्थानीय मुखिया से विद्यालय में शिक्षक बहाली कराने को कहा। बीडीओ के कहने पर बीईओ रविन्द्र नाथ सिंह ने तालाबंदी समाप्त करवाई। जिसके बाद विद्यालय में परीक्षा सुचारु ढ़ंग से आयोजित हुआ।
-एक शिक्षक है यहा कार्यरत
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में एक मात्र शिक्षिका प्रभावती कुमारी यहा कार्यरत हैं। जबकि अरविंद सिंह को वित्तीय प्रभारी बनाया गया है। एक अन्य शिक्षक विपिन कुमार डायट शिवहर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जबकी यहा 312 बच्चों का नामाकन है।
-विद्यालय की हालत खराब

बीडीओ ने जायजा लेने के दौरान पाया कि स्कूल में अतिक्त्रमण है। निजी उपयोग में लोग स्कूल को लाते है। जिसकी के कारण स्कूल परिसर में गंदगी का भी काफी भरमार है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles