Advertisement

गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने का विरोध

बांका। शिक्षक संघ कार्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ कटोरिया इकाई की बैठक का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग सभी शिक्षकों को बकाया एरियर का भुगतान शीघ्र करे।
क्योंकि कई बार एरियर संबंधी विभागीय पदाधिकारियों से विरोध के बावजूद अब तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में काफी रोष है। संघ के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आपदा, जनगणना, निर्वाचन कर्तव्य के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को नहीं लगाया जाना है। लेकिन, इस आदेश की हवा निकालते हुए कूपन वितरण, बीएलओ कार्य में लगाया गया है । जिससे विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है । साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है । इस मौके पर सचिव प्रमोद कुमार, शहबाज अंसारी, उपाध्यक्ष चंदशेखर ¨सह, हरेंद्र दास, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार मंडल, शशि भूषण ¨सह, शुभ ज्योति, ननकू दास, दीप नारायण दास ओमप्रकाश चौटाला, ओम प्रकाश, नवीन यादव, कुमारी श्यामा, शबनम कुमारी देवी, निशा नीलम आदि उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates