Random-Post

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों से शो काज

 कैमूर। जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद के निर्देश पर जिले के विद्यालयों की जांच शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा जिला सभी विद्यालयों की जांच मिशन जागृति अभियान के द्वारा की जा रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई पड़ने लगा है।
अब विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित के साथ छात्रों की उपस्थित भी काफी बढ़ी है।बीते दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम अमेरिका प्रसाद ने रामपुर, अधौरा व नुआंव प्रखंड क्षेत्र के लगभग आठ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय झाली रामपुर में एक, नुआंव प्रखंड के वनके बहुआरा में दो शिक्षक व अधौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
कहते हैं अधिकारी-

जांच के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के बारे में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देव बिंद कुमार सिंह ने कहा कि जांच पदाधिकारी के द्वारा दिये प्रतिवेदन के आलोक सभी अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाये जाने का निदेश दिया गया है। साथ ही शो-काज किया गया है। संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को भी पत्र लिखा जायेगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles