Advertisement

लेक्चररों की हो रही भर्ती में अब बेट पास को भी मिलेगा मौका

पटनाहाईकोर्ट ने बिहार इलिजिबिलिटी टेस्ट (बेट) पास करके करीब 20 साल से घर बैठे लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को कोर्ट ने कहा- अब इन लोगों को भी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति में वही प्राथमिकता मिलेगी जो नेट पास को मिलता है। कोर्ट ने बेट, नेट और स्लेट (राज्यस्तरीय पात्रता परीक्षा) को बराबर माना है।
मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी एवं न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा की खंडपीठ ने जगदीश झा एवं डॉ.शंकर मिश्रा की अपील को मंजूर करते हुए एकलपीठ के उस निर्णय को निरस्त कर दिया, जिसमें बेट को नेट के बराबर मानने से इनकार किया गया था। ये दोनों अपील करने वाले मैथिली विषय के अभ्यर्थी हैं। शेष|पेज13

लेक्चररों की हो...
बीपीएससीअभी 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर रहा है। बीपीएससी ने इन दोनों (जगदीश झा, डॉ.शंकर मिश्रा) का इंटरव्यू इसलिए नहीं लिया था। क्योंकि, इन्होंने 1995 में बेट किया था और इस नियुक्ति में बेट योग्यता का आधार ही नहीं था। हालांकि कोर्ट के आदेश पर बीपीएससी ने बेट पास किए लोगों का आवेदन लिया था। मगर इनको इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया। बहरहाल, इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाए जाने पर ये दोनों हाईकोर्ट चले गए। एकलपीठ ने इनकी याचिका खारिज कर दी। इसके खिलाफ इन्होंने डबल बेंच में अपील की। डबल बेंच ने अपने फैसले का आधार बेट परीक्षा की वैधानिकता को माना है। खंडपीठ ने कहा-बेट, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा बोर्ड द्वारा ली गई, जो वैधानिक संस्था थी।

सिर्फ एक बार: 1995 में हुआ था बेट, 2400 को मिली थी नौकरी

लोगोंने 1995 में बेट पास किया। इसके बाद बेट नहीं हुआ। 1996 में करीब 1100 2003 में 1300 विश्वविद्यालय/कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति हुई। बस। बाद में यूजीसी ने बेट को मान्यता नहीं दी।

असर क्या : बदल सकता है पैनल, रद्द हो सकती है नियुक्ति

एकपद के लिए पांच लोगों का इंटरव्यू होता है। मैथिली वाले पढ़ाने भी लगे। अगर बेट के बूते नए लोग मेधा सूची में ऊपर गए, तो निचली कतार वालों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। अंग्रेजी के रिजल्ट में फेरबदल हो सकता है।

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में मैथिली अंग्रेजी सहित सभी विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बेट पास आवेदकों का इंटरव्यू लेगा बीपीएससी। इनका आवेदन पहले से बीपीएससी के पास है। बीपीएससी द्वारा अनुशंसित पैनल से मैथिली विषय के शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं। पढ़ा रहे हैं। अंग्रेजी विषय के लिए इंटरव्यू के बाद रिजल्ट हो गया है। अन्य छह विषयों का इंटरव्यू हो चुका है। लेकिन रिजल्ट नहीं आया है। बीपीएससी ने बेट आवेदकों के बारे में हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर इस रिजल्ट रोक रखा था। आयोग के सूत्रों ने बताया कि अब बेट आवेदकों का विषयवार स्क्रूटनी होगा, फिर इंटरव्यू। भूगोल विषय के लिए इंटरव्यू अगले महीने तक टाला जा सकता है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates