Advertisement

शिक्षक पर कार्रवाई की रिपोर्ट 24 घंटे में दें : डीएम

भागलपुर । डीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों व स्कूल भवनों की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। डीएम ने एनएच, पथ निर्माण विभाग, बिजली व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
एनएच के अभियंता ने डीएम को बताया कि भागलपुर-कहलगांव के बीच खनकित्ता के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे मोटरेबुल कर तारकोल बिछा दिया गया गया है। भागलपुर-सुल्तानगंज के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के फ्लैंक को दुरुस्त कर लिया गया है। वहीं पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि 14 स्टेट हाइवे को दुरुस्त कर लिया गया है। शेष सड़कों के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। नाथनगर के गोसाईदासपुर के पास सड़क जर्जर है। जिसे ठीक किया जा रहा है। बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि मकनपुर के समीप ग्रिड से बाढ़ का पानी निकल गया है। बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से स्कूल भवनों को नुकसान नहीं पहुंचा है। जहां थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, उसे जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा। डीएम ने बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी से पूछा कि जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी, उनपर क्या कार्रवाई हुई है। डीएम ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates