खगड़िया :
शिक्षा के मंदिर में रंगीन-मिजाजी गुरुजी को भारी पड़ सकता है. मानसी
प्रखंड के मध्य विद्यालय सैदपुर बलहा में छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक व
एक अन्य शिक्षक पर गलत हरकत के बाद मचे बवाल के बीच डीइओ ने कड़ा रुख
अपनाया है.
डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने बीइओ रामकुमार सिंह को पूरे मामले में गहन जांच कर प्रतिवेदन तलब किया है. ताकि दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
सूत्रों के अनुसार छात्राओं के आरोप के घेरे में आये प्रधानाध्यापक सुखेश कुमार सिंह व शिक्षक प्रदीप कुमार परवाना पर शिकंजा कसे जाने की प्रबल आशंका है. डीइओ के दावे की मानें तो नियोजित शिक्षक श्री परवाना की बरखास्ती के लिए नियोजन इकाई को लिखे जायेगा.
डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने बीइओ रामकुमार सिंह को पूरे मामले में गहन जांच कर प्रतिवेदन तलब किया है. ताकि दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
सूत्रों के अनुसार छात्राओं के आरोप के घेरे में आये प्रधानाध्यापक सुखेश कुमार सिंह व शिक्षक प्रदीप कुमार परवाना पर शिकंजा कसे जाने की प्रबल आशंका है. डीइओ के दावे की मानें तो नियोजित शिक्षक श्री परवाना की बरखास्ती के लिए नियोजन इकाई को लिखे जायेगा.
गुरु-शिष्य की गरिमा को पहुंची ठेस
मध्य विद्यालय सैदपुर बलहा में छात्राओं द्वारा गुरुजी पर गलत हरकत की
चिनगारी पहले भी सुलग चुकी है, लेकिन समय रहते मामले को दबा दिया गया.
धीरे-धीरे छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत बढ़ती चली गयी. चार दिन पूर्व कई
छात्राओं ने जब एक साथ अपने अभिभावकों को इस तरह की शिकायत की तो ग्रामीण
उग्र होकर विद्यालय में हो हंगामा मचाने लगे. पुलिस आयी लेकिन लिखित शिकायत
के अभाव में लौट गयी. बीइओ रामकुमार सिंह ने छात्राओं से अलग-अलग पूछताछ
की तो वह भौचक्क रह गये. इस दौरान आरोपी नियोजित शिक्षक प्रदीप कुमार
परवाना के पूर्व के करतूत पर से परदा हटाया गया.
बीइओ के अनुसार दो साल पूर्व भी एक छात्रा के साथ गलत हरकत की चर्चा
जोर-शोर से हुई थी, लेकिन लोक-लाज के भय से मामला दबा दिया गया. एक बार फिर
प्रधानाध्यापक व उसी शिक्षक के आरोप के घेरे में आने के बाद गुरु शिष्य की
गरिमा को ठेस पहुंची है.
पूरे प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद डीइओ ने बीइओ को जांच कर प्रतिवेदन किया तलब
जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी एचएम व एक अन्य शिक्षक पर डीइओ ने कार्रवाई के दिये संकेत
मामला मवि बलहा सैदपुर में छात्राओं के साथ एचएम सहित एक शिक्षक पर गलत हरकत करने का
छात्राओं की शिकायत पर अभिभावकों द्वारा हो-हंगामे के बाद स्कूल नहीं आ रहे आरोप के घेरे में आये दोनों गुरुजी
बीते दिनों अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर िकया था हंगामा
लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रही पुलिस
पूरे
मामले में बीइओ से जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है. जिसके आधार पर दोषियों पर
कार्रवाई की जायेगी. नियोजित शिक्षक प्रदीप कुमार की बरखास्ती के लिए
नियोजन इकाई को लिखा जायेगा.
डॉ ब्रज किशोर सिंह, डीइओ.
पूरे प्रकरण की जानकारी मौखिक रूप से डीइओ को दी गयी है. उन्होंने
जांच कर प्रतिवेदन मांगा है. पूरे मामले में मध्य विद्यालय सैदपुर बलहा में
प्रधानाध्यापक सहित एक अन्य शिक्षक पर ग्रामीणों ने आवेदन देकर छात्राओं
के साथ गलत हरकत का आरोप लगाया है. जल्द ही जांच प्रतिवेदन डीइओ को सौंप
दिया जायेगा.
रामकुमार सिंह, बीइओ.
विद्यालय से हटाने की मंशा पूरी करने के लिए साजिश के तहत अनर्गल
आरोप लगाये जा रहे हैं. छात्राओं व ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोपों में
कोई सच्चाई नहीं है.
सुखेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक
हाल में विद्यालय में अभिभावकों के हंगामा व छात्राओं के साथ गलत हरकत
प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मेरे ऊपर लगाये जा रहे सारे आरोप
बेबुनियाद हैं. दो साल पूर्व के मामले में भी सरासर झूठे हैं. ऐसी कोई बात
नहीं हुई थी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC