Random-Post

एचएम गायब, गुरुजी कर रहे थे बच्चों का इंतजार

जहानाबाद। सरकारी विद्यालयों में लाख प्रयास के बावजूद बेहतर पठन-पाठन का माहौल कायम नहीं हो रहा है। हालांकि पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए निर्देश तो दिया जाता है लेकिन स्थिति यथावत बनी रहती है।
मखदुमपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में सोमवार को प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद गायब मिले तो गुरुजी बच्चों का इंतजार करते देखे गए। दरअसल बराबर श्रावणी मेला को लेकर डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए डीपीओ सर्वशिक्षा नीरज कुमार वहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने जब शिवनगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो एक भी बच्चा नहीं देखकर भौचक रह गए। मौके पर उपस्थित एक शिक्षक कुर्सी पर बैठे नजर आए। डीपीओ ने जब प्रधानाध्यापक के बारे में पूछा तो शिक्षक ने बताया कि वे किसी काम से निकले हुए हैं। बच्चों के संदर्भ में जानकारी ली तो उसका होश उड गया और बोला अभी गांव से बच्चों को बुलवा देते हैं।
विद्यालय की बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए शिक्षक को सुधरने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दायित्वों का निर्वहन करने में कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles