Random-Post

शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य, रोज लगेगी हाजिरी


कटिहार। बिहार राज्य के स्कूलों में अब छात्रों के साथ ही साथ शिक्षकों की उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी जाएगी। इस फैसले के पास होते ही शिक्षकों को अपनी शालाओं में रोजाना हाजिरी भी लगानी अनिवार्य हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का टास्क शिक्षा विभाग को सौंपा है। इससे पहले कालेजों और विश्वविद्यालयों में रोजाना पांच घंटे प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल ने निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका की दीदियों को विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की निगरानी का जिम्मा सौंप दिया है। वे हर माह हर विद्यालय में दो बार निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगी। विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम पाई जाएगी तो जिम्मेवार शिक्षक और प्रध्यानापक होंगे। दीदियों की रिपोर्ट पर शिक्षकों के वेतन बंद होंगे।

मामले में बताया गया है कि बिहार विकास मिशन की बैठक में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा. धर्मेन्द्र सिंह गंगवार को शिक्षा में गुणात्मक एवं परिणामात्क सुधार के लिए विभाग के स्तर पर हर आवश्यक कदम उठाने को कहा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles