Random-Post

विभाग में पांच घंटे रहने में शिक्षकों के छूट रहे पसीने

भागलपुर । राजभवन के सख्त निर्देश के बाद भी टीएमबीयू के पीजी विभागों व अंगीभूत कॉलेजों में पांच घंटे रहने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। आदेश के पहले ही दिन यानी शुक्रवार को कई पीजी विभागों के हेड 11 बजे के बाद भी नदारद दिखे।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शिक्षकों को राजभवन के आदेश की चिंता नहीं। जो भी हो पर इसकी सख्त मॉनिटरिंग विश्वविद्यालय स्तर से हो रही है। आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई तय है।
================
स्थान : स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग
समय : 10.40 बजे
विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के कमरे को साफ किया जा रहा था। वहीं दो शिक्षक कक्षा ले रहे थे। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हेड के अलावा अन्य शिक्षक छुट्टी पर हैं। वहीं अन्य कमरों में ताला लटका हुआ था।
===============
स्थान : स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग
समय 10.45 बजे
पीजी संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष के कमरे में एक शिक्षक बैठे हुए थे। हेड उस समय विभाग नहीं पहुंचे थे। पूछने पर पता चला कि रास्ते में होंगे। 10.47 में निकलने के दौरान हेड समेत अन्य शिक्षक विभाग पहुंच गए थे। वे लोग काफी जल्दबाजी में विभाग पहुंचे थे।
=============
स्थान : स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग
समय : 10.47 बजे
पीजी दर्शनशास्त्र के एक कक्षा में विभागाध्यक्ष डॉ. शंभु प्रसाद सिंह खुद कक्षा ले रहे थे। अन्य दो शिक्षक कक्ष में छात्रों का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे लोग प्रतिदिन समय से विभाग आते जाते हैं। चाहे छात्र आएं या ना आएं।
=================
स्थान : स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग
समय : 10.48 बजे
पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष समय से अपने कक्ष में बैठे हुए थे। किंतु उनके अलावा वहां दूसरे शिक्षक नहीं थे। उन्होंने बताया कि अन्य लोग भी आ ही रहे होंगे। उधर, विभाग में समय से कुछ छात्र कक्षा में आकर बैठे हुए थे। उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं थे।
================
स्थान : स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग
समय : 10.50
पीजी अंग्रेजी विभाग की एक कक्षा में हेड डॉ. सियाराम राय बैठे हुए थे। एक शिक्षक एमबीए की चल रही परीक्षा के संचालन में लगे हुए थे। अन्य शिक्षकों के बारे में पता चला कि ग्रीष्मावकाश के बाद से ही वे नहीं आए हैं। उन्होंने शायद छुट्टी बढ़ाने के लिए आवेदन दे रखा था।
===============
स्थान : स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग
समय : 11.09 बजे
पीजी रूरल इकॉनॉमिक्स में 11.09 बजे तक हेड डॉ. राम प्रवेश सिंह नहीं आए थे। विभाग में एक शिक्षक बैठ कर छात्र का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हेड किसी काम से विश्वविद्यालय गए हुए हैं। किंतु जब विश्वविद्यालय जाकर पड़ताल किया गया तो वे वहां भी नहीं गए थे। विभाग में कई छात्र इधर-उधर घूमते नजर आ रहे थे।
===============
स्थान : पीजी गांधी विचार विभाग
समय : 11.20 बजे
इस विभाग में कुछ छात्र पूछताछ के लिए इधर उधर भटक रहे थे। छात्र-छात्राएं और शिक्षक किसी भी कक्षा में नहीं थे। इस समय तक विभागाध्यक्ष डॉ. परमानंद सिंह भी नहीं पहुंचे थे। जानकारी ली गई तो कहा गया कि सर आते ही होंगे।
===============
स्थान : स्नातकोत्तर ¨हदी विभाग और अंगिका विभाग
समय : 11.10 बजे
इन विभागों में पहुंचने पर अंगिका विभाग के कक्ष में ताला लटका मिला। ¨हदी की हेड डॉ. विद्या रानी कक्षा ले रही थीं। कुछ शिक्षक नहीं पहुंचे थे और कुछ छुट्टी पर थे। कुछ शिक्षक कह रहे थे शिक्षक जब पांच घंटे विभाग में ही रहेंगे तो किताब कब लिखेंगे और शोध कब करेंगे ?


Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles