Random-Post

फर्जी नामांकन पर लगाएं रोक

जहानाबाद। समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि फर्जी नामांकन की बढ़ती प्रवृति पर रोक लगाने के लिए सभी पदाधिकारी तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अक्सर यह देखा जा रहा है कि एमडीएम के चक्कर में विद्यालयों में फर्जी नामांकन दर्ज रहता है। यह गंभीर मामला है।
डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को इसके लिए तत्पर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यो को अंजाम देने वाले प्रधानाध्यापकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इसके लिए निरंतर निरीक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि एमडीएम के गुणवता पर भी अक्सर सवाल उठाया जाता है। उन्होंने पदाधिकारियों को मीनू के अनुसार बच्चों के बीच भोजन परोसने का निर्देश देते हुए कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें।
बैठक में डीएम ने विद्यालयों का संचालन निर्धारित समय पर करने का निर्देश देते हुए पदाधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इस दौरान डीईओ सच्चिदानंद प्रसाद, डीपीओ राजेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles