Random-Post

ट्रांसफर कमेटी नहीं रहने से एक ही कॉलेज में पढ़ा रहे शिक्षक

भागलपुर: मुख्यालय कॉलेज हो, या फिर दूर-दराज के कॉलेज. कोई चार साल, पांच साल से अधिक एक ही कॉलेजों में शिक्षक पढ़ा रहे हैं. विवि के अंतर्गत ट्रांसफर कमेटी ही नहीं है. कमेटी के द्वारा ही ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जाती है. दूसरी ओर सलेक्शन कमेटी व स्क्रीनिंग कमेटी भी विवि में नहीं बनी है.
इसे लेकर कॉलेज के शिक्षक सफर कर रहे हैं.

कॉलेज शिक्षक संघ ने विवि प्रशासन से उक्त तीनों कमेटी बनाने की मांग की है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन राय ने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा कुलपति से लगातार मांग की जाती रही है कि ट्रांसफर, सलेक्शन व स्क्रीनिंग कमेटी बनायी जाये. कमेटी नहीं रहने के कारण शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. दूर-दराज के कॉलेजों में शिक्षकों का चार, पांच साल बीत गया है, उनका ट्रांसफर दूसरे कॉलेजों में नहीं हो पा रहा है.

बहुत सारे शिक्षक मुख्यालय के कॉलेज में आना चाहते है. वह शिक्षक नहीं आ पा रहे हैं. यह प्रक्रिया विवि के अंतर्गत ट्रांसफर कमेटी के द्वारा ही किया जाता है. सलेक्शन व स्क्रीनिंग कमेटी गठित नहीं होने से शिक्षकों को प्रोन्नति आदि का मामला आगे नहीं बढ़ रहा है. उन्होंने  कुलपति से मांग की है कि इस मामले में राजभवन पहल कर उक्त तीनों कमेटी का गठन कराये. इससे शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सके.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles