Random-Post

डीइओ व डीपीओ का वेतन स्थगित

रोहतास। समय पर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र व डीसी विपत्र जमा नहीं करना यहां के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को महंगा पड़ा है। इसे गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ के अलावे डीपीओ स्थापना तथा लेखा व योजना इकाई के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो निदेशक ने इन अधिकारियों को सभी मद के लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र व डीसी विपत्र को शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया है। ताकि खर्च की गई राशि का हिसाब किताब दुरुस्त किया जा सके। निदेशक के पत्र के बाद विभागीय अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है।
डेड लाइन खत्म, सेवामुक्त नहीं हुए फर्जी शिक्षक

सासाराम: प्राथमिकी दर्ज फर्जी शिक्षकों को सेवामुक्त करने का डेड लाइन 17 जून को खत्म हो गया। लेकिन एक भी फर्जी शिक्षकों को नियोजन इकाई ने सेवामुक्त करने की कार्रवाई नहीं कर सकी है। कार्रवाई को ले शिक्षा विभाग व नियोजन इकाई आपस में उलझते दिखाई दे रहे है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व निगरानी व विभागीय अधिकारियों की हुई बैठक में जिन फर्जी शिक्षकों पर विजिलेंस ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्हें 17 जून तक सेवामुक्त करते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विभागीय अधिकारी को दिया था। जिसके तहत रोहतास में 29 फर्जी शिक्षकों को सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जानी थी। लेकिन विभागीय निदेशक का निर्देश भी बेअसर साबित हुआ है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles